टेस्टिंग के दौरान दिखी 2019 ऑडी क्यू3
प्रकाशित: जुलाई 06, 2018 03:43 pm । dinesh । ऑडी क्यू3 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑडी की नई क्यू3 एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2019 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।
कैमरे में कैद हुई कार के डिजायन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। तस्वीरों पर गौर करें तो नई क्यू3 में आगे की तरफ ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। फ्रंट बंपर का डिजायन ऑडी क्यू8 से मिलता-जुलता है। ग्रिल के दोनों ओर नए हैडलैंप्स दिए गए हैं। हैडलैंप्स का लेआउट ए3 और ए4 से प्रेरित है।
कुछ बदलाव पीछे वाले हिस्से में भी हुए हैं। नई क्यू3 में ड्यूल-ट्रेपजोडियल एग्जॉस्ट पाइप और बूट पर शार्प कर्व लाइनें दी गई हैं। टेल लैंप्स को साइड फेंडर के साथ पोजिशन किया गया है।
साइड वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है। यहां शोल्डर लाइनों और सी पिलर में बदलाव देखा जा सकता है।
दूसरी जनरेशन की ऑडी क्यू3 को फॉक्सवेगन ग्रुप के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेफार्म पर फॉक्सवेगन टिग्वॉन, फॉक्सवेगन पसात, टी-रॉक, स्कोडा कोडिएक और स्कोडा सुपर्ब भी बनी है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढें : ऑडी क्यू3 पेट्रोल Vs डीज़ल