• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज़ का मुकाबला हुंडई एक्सेंट से...

प्रकाशित: मई 17, 2018 12:56 pm । dinesh

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Amaze vs Xcent

होंडा ने नई अमेज़ को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.59 लाख रूपए से शुरू होती है। इस में कई नए बदलाव और कई नए फीचर जोड़े गए हैं। इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट से है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई होंडा अमेज़ की तुलना मुकाबले में मौजूद हुंडई एक्सेंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

Amaze vs Xcent

दोनों कारों की लंबाई एक समान है। नई अमेज़, हुंडई एक्सेंट से 35 एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस एक्सेंट से 45 एमएम और बूट स्पेस 13 लीटर ज्यादा बड़ा है। ऊंचाई के मामले में हुंडई एक्सेंट ने बाजी मारी है। यह नई अमेज़ से 19 एमएम ज्यादा ऊंची है।

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

Amaze vs Xcent

डीज़ल

Amaze vs Xcent

फीचर लिस्ट

2018 Honda Amaze

नई होंडा अमेज़ के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच डिजिपैड 2.0 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, एलईडी पोजिशन लाइटें, 15 इंच अलॉय व्हील और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नई अमेज़ के सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को स्टैंडर्ड रखा गया है।

हुंडई एक्सेंट में भी कई सारे फीचर दिए गए हैं। इस में अमेज़ वाले फीचर के अलावा डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रियर एसी वेंट और कूल्ड ग्लोवबॉक्स भी दिया गया है। 

कीमत

नई होंडा अमेज़ की कीमत 5.59 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। हुंडई एक्सेंट की कीमत 5.46 लाख रूपए से 8.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढें : नई होंडा अमेज़ Vs फोर्ड एस्पायर Vs टाटा टिगॉर Vs फॉक्सवेगन एमियो

was this article helpful ?

Honda Amaze 2018 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience