10 कारें, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ पर्यावरण का भी रखेंगी ख्याल

संशोधित: मई 10, 2017 04:02 pm | rachit shad

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

कारें चुनने का ट्रेंड कंपनियों के नए कदम और ग्राहकों की बदलती सोच की वजह से काफी तेज़ी से बदल रहा है, पहले इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को बमुश्किल बिक्री के आंकड़े मिला करते थे, अब लोग इन्हें अपनाने लगे हैं, हाइब्रिड कारों की बात करें तो ये ज्यादा माइलेज के साथ-साथ कम कार्बन उत्सजर्न भी करती हैं, इस वजह से यह पर्यावरण के लिहाज़ से भी बेहतर कही जाती हैं।

फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प के तौर पर हाइब्रिड कारों को ज्यादा तव्वजो मिल रही है, इन में इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर आती है, जिन्हें बैटरी से पावर मिलती है।

यहां हम बात करेंगे उन 10 हाइब्रिड कारों की जो भारतीय ग्राहकों को लुभा रही हैं, इन में से सात तो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जबकि 3 हाइब्रिड कारें जल्द दस्तक देंगी...

1. टोयोटा कैमरी

  • कीमत: 31.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

टोयोटा की फ्लैगशिप सेडान कैमरी, पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। इसके हाइब्रिड वर्जन में 2.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है, इसकी पावर 160 पीएस और टॉर्क 213 एनएम है। इलेक्ट्रिक मोटर को निकल-मैटल हाइब्रिड बैटरी पैक से पावर मिलती है, इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 270 एनएम है। दोनों की सयुंक्त पावर 205 पीएस है। कैमरी हाइब्रिड के माइलेज का दावा 19.16 किमी प्रति लीटर का है, कार की कद-काठी को देखते हुए इसे अच्छा कहा जा सकता है और इस से कार्बन उत्सर्जन भी कम होता है।

2. होंडा अकॉर्ड

  • कीमत: 37.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

होंडा अकॉर्ड केवल हाइब्रिड अवतार में आती है, इसे इंपोर्ट करके भारत में बेचा जा रहा है, इस वजह से यह दूसरी कारों के मुकाबले थोड़ी महंगी है। इस में 2.0 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इंजन की पावर 145 पीएस और टॉर्क 175 एनएम है, एक इलेक्ट्रिक मोटर 184 पीएस की पावर और 315 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि दूसरी मोटर बैटरी को रिचार्ज करने के लिए ऊर्जा पैदा करती है। इनकी संयुक्त पावर 215 पीएस है और इसके माइलेज का दावा 23.1 किमी प्रति लीटर का है।

3. टोयोटा प्रियस

  • कीमत: 38.96 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह टोयोटा की वर्ल्ड फेमस आइकॉनिक कार है, भारत में नई प्रियस को इसी साल की शुरूआत में उतारा गया, यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इस में 1.8 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है, इंजन की पावर 98 पीएस और टॉर्क 142 एनएम है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 72 पीएस और टॉर्क 163 एनएम है। दोनों की संयुक्त पावर 122 पीएस है। होंडा अकॉर्ड की तरह टोयोटा प्रियस को भी इंपोर्ट करके भारत में बेचा जा रहा है।

4. लेक्सस ईएस 300एच

  • कीमत: 55.27 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

लेक्सस ने इसी साल तीन मॉडलों के साथ भारत में दस्तक दी है, इन में एक लेक्सस की प्रीमियम सेडान ईएस 300एच हाइब्रिड है। इसे भी इंपोर्ट करके भारत में बेचा जा रहा है, यह केवल हाइब्रिड अवतार में आती है। इस में टोयोटा कैमरी हाइब्रिड वाला 2.5 लीटर का 4-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इन की संयुक्त पावर 205 पीएस और संयुक्त टॉर्क 213 एनएम है। इसके माइलेज का दावा 17.8 किमी प्रति लीटर का है, जो कि कैमरी से 1.36 किमी प्रति लीटर कम है।

5. लेक्सस आरएक्स 450एच

  • कीमत: 1.07 करोड़ से 1.1 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

लेक्सस की आरएक्स 450एच एसयूवी भी हाइब्रिड अवतार में आती है, यह मिड-साइज लग्ज़री एसयूवी दो वेरिएंट लग्ज़री और एफ स्पोर्ट में उपलब्ध है, इन में फर्क सिर्फ फीचर और कॉस्मेटिक फिनिशिंग का है। दोनों वेरिएंट में 3.5 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इंजन की पावर 262 पीएस और टॉर्क 335 एनएम है, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 167 पीएस और टॉर्क 335 एनएम है। दोनों की संयुक्त पावर 354 पीएस है। इसके माइलेज का दावा 18.8 किमी प्रति लीटर का है।

6. वोल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस

  • कीमत: 1.275 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

एक्ससी90 एक्सीलेंस एक प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी है, वोल्वो ने पिछले साल सितम्बर महीने में इसे लॉन्च किया था, यह केवल टी8 वेरिएंट में उपलब्ध है। प्लग-इन हाइब्रिड का मतलब है कि इस में लगी बैटरी को प्योर इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की तरह बाहर (घर या दफ्तर में लगे पावर सॉकेट) से भी चार्ज कर सकते हैं।

वोल्वो एक्ससी90 एक्सीलेंस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 407 पीएस और संयुक्त टॉर्क 640 एनएम है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 47.6 किमी प्रति लीटर का है।

7. बीएमडब्ल्यू आई8

  • कीमत: 2.14 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

हाइब्रिड कारों की दौड़ में बीएमडब्ल्यू आई8 भी शामिल है, यह टू-सीटर स्पोर्ट कार है, 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 4.4 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 47.45 किमी प्रति लीटर का है। इस में भी प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, बीएमडब्ल्यू आई8 में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। इंजन की पावर 234 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 133 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि इनकी संयुक्त पावर 367 पीएस और संयुक्त टॉर्क 570 एनएम है। इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

जल्द आने वाली तीन हाइब्रिड कारें...

8. निसान एक्स-ट्रेल हाइब्रिड

  • संभावित कीमत: 30 लाख से 35 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

निसान की एक्स-ट्रेल एसयूवी भी हाइब्रिड अवतार में आएगी, इसे साल के अंत तक लान्च किया जा सकता है। निसान ने पिछले साल कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी जारी की थी। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एक्स-ट्रेल हाइब्रिड में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इंजन की पावर 144 पीएस और टॉर्क 200 एनएम का होगा, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 41 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। एक्स-ट्रेल हाइब्रिड में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आएगा, इसे इंपोर्ट करके भारत में बेचा जाएगा।

9. हुंडई आयनिक

  • संभावित कीमत: 40 लाख से 45 लाख रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2018 के शुरू में

हुंडई ने अलग-अलग देशों में मार्केट के हिसाब से आयनिक को ऑल इलेक्ट्रिक, प्लग-इन हाइब्रिड और रेग्यूलर हाइब्रिड वर्जन में उतारा हुआ है, भारत में इस के प्लग-इन हाइब्रिड अवतार को उतारा जा सकता है। इस में 1.6 लीटर डीज़ल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मिलेगी, इंजन की पावर 105 पीएस और इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 61 पीएस के करीब हो सकती है। आयनिक को इंपोर्ट करके भारत में बेचा जाएगा।

10. पोर्श पैनामेरा ई-हाइब्रिड

  • संभावित कीमत: 2.5 करोड़ रूपए
  • संभावित लॉन्चिंग: 2017 के अंत तक

बीएमडब्ल्यू आई8 की तरह पोर्श पैनामेरा ई-हाइब्रिड भी प्लग-इन हाइब्रिड कार है, आई8 टू-सीटर स्पोर्ट कार है, जबकि पैनारामेरा ई-हाइब्रिड एक 4-सीटर लग्ज़री सेडान है। संभावना है कि भारत आने वाली पैनामेरा ई-हाइब्रिड में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। इंजन की पावर 335 पीएस और टॉर्क 450 एनएम होगा, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 138 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इनकी संयुक्त पावर 468 पीएस और संयुक्त टॉर्क 700 एनएम का होगा। इस में पोर्श का 8-स्पीड पीडीके ड्यूल-क्लच ऑटो बॉक्स मिलेगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience