महिंद्रा एक्सयूवी300 3एक्सओ एमएक्स3 वेरिएंट डीलरशिप्स पर पहुंचना हुए शुरू,तस्वीरों के साथ डीटेल में जानिए इसमें क्या कुछ दिया गया है खास

प्रकाशित: मई 03, 2024 06:09 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

XUV 3XO MX3

हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत से पर्दा उठाए जाने बाद अभी इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। मगर इसके कई वेरिएंट्स की यूनिट्स डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुकी है। नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को 5 वेरिएंट्स:एमएक्स1,एमएक्स2,एमएक्स3,एएक्स5 और एएक्स7 में पेश किया गया है। इस आर्टिकल में आप इसके मिड वेरिएंट एमएक्स3 की 9 रियल इमेज के साथ साथ ये भी जानेंगे कि इसमें क्या कुछ दिया गया है खास:

फ्रंट

XUV 3XO MX3 Frontफ्रंटXUV 3XO MX3 Headlights

इस एसयूवी के ​मिड वेरिएंट में ग्रिल और बंपर का डिजाइन टॉप वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं जिससे ये इसका लोअर वेरिएंट ही नजर आता है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं मगर इसमें फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं। 

साइड

XUV 3XO MX3 Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो एक्सयूवी300 3एक्सओ में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं वहीं ए और सी पिलर्स के साथ साथ ओआरवीएम्स पर ब्लैक कलर किया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ के इसी वेरिएंट में व्हील कवर के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं मगर इसमें रूफ रेल्स का फीचर नहीं दिया गया है। 

रियर

XUV 3XO MX3 Rear

एक्सयूवी300 3एक्सओ एमएक्स3 वेरिएंट में एलईडी टेललाइट्स दी गई है मगर इसमें कनेक्टेड सेटअप नहीं दिया गया है जो इससे एक उपर वाले वेरिएंट एमएक्स3 प्रो वेरिएंट में दिया गया है। इस वेरिएंट में एक्सटेंडेड रूफ स्पॉयलर,रियर वायपर वॉशर और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं इसलिए इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये इस कार का लोअर वेरिएंट ही है। हालांकि इसके बंपर का डिजाइन टॉप वेरिएंट्स जैसा ही है। 

इंटीरियर

XUV 3XO MX3 DashboardXUV 3XO MX3 Dashboard

जहां इसके एक्सटीरियर को देखकर इसके लोअर वेरिएंट होने का पता चल जाता है तो वहीं अंदर से 3एक्सओ एमएक्स3 एक मिड वेरिएंट होने का अहसास होता है। इसमें ड्युअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड और डोर पैडल्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में दिया गया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल प्री फेसलिफ्ट मॉडल से लिया गया है। 

XUV 3XO MX3 Touchscreen
XUV 3XO MX3 Wireless Charging

इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायर्ड एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

XUV 3XO MX3 Front seats
XUV 3XO MX3 Rear Seats

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मिड वेरिएंट होने के नाते एक्सयूवी300 एमएक्स3 वेरिएंट में ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। जबकि कंफर्ट के लिए इस वेरिएंट में रियर एसी वेंट का फीचर भी दिया गया है। 

पावरट्रेन

महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ के एमएक्स3 वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस वेरिएंट में दिए गए इंजन का स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से है:
 

इंजन

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर 

112 पीएस

117 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल,6-स्पीड एएमटी

हालांकि इसमें टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस नहीं दी गई है। 

कीमत और मुकाबला

महिंद्रा एक्सयूवी300 एमएक्स3 प्रो वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 11.69 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, और हुंडई वेन्यू है। इसके अलावा इसकी टक्कर रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति ब्रेजा से भी है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience