रेनो कैप्चर की कीमत में हुई भारी कटौती

प्रकाशित: जनवरी 15, 2019 06:34 pm । cardekhoरेनॉल्ट कैप्चर

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

Renault Captur RXT Dual Tone Petrol

अगर आप रेनो कैप्चर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। रेनो ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कैप्चर एसयूवी की कीमतों में भारी कटौती की है। आरएक्सटी और प्लेटिन वेरिएंट की कीमत में  कटौती हुई है।

Renault Captur Platine

वेरिएंट नई कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पुरानी कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) अंतर
आरएक्सटी ड्यूल-टोन पेट्रोल 11.46 लाख रूपए 11.87 लाख रूपए 41,000 रूपए
आरएक्सटी ड्यूल-टोन डीज़ल 12.67 लाख रूपए 13.27 लाख रूपए 60,000 रूपए
प्लेटिन डीज़ल 13.25 लाख रूपए 14.06 लाख रूपए 81,000 रूपए

सबसे ज्यादा फायदा टॉप वेरिएंट प्लेटिन पर मिल रहा है। इस वेरिएंट के दाम 81,000 रूपए तक कम हुए हैं। आरएक्सटी ड्यूल-टोन डीज़ल की कीमत में 60,000 रूपए और आरएक्सटी ड्यूल-टोन पेट्रोल की कीमत में 41,000 रूपए की कटौती हुई है। शुरूआती वेरिएंट आरएक्सअई और आरएक्सएल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Renault Captur RXT Dual Tone Petrol

कीमत कटौती के अलावा रेनो का माई 2018 डिस्काउंट ऑफर भी अभी चल रहा है। इस ऑफर के तहत कैप्चर एसयूवी के पुराने स्टॉक पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में कैप्चर का बेस वेरिएंट आरएक्सई पेट्रोल और डीज़ल भी शामिल है। इस ऑफर के तहत आरएक्सई वेरिएंट पर 1.2 लाख रूपए और आरएक्सएल वेरिएंट पर 2 लाख रूपए तक के फायदे मिल रहे हैं। वहीं आरएक्सटी ड्यूल-टोन पेट्रोल-डीज़ल और प्लेटिन डीज़ल पर 1.7 लाख रूपए तक की छूट मिल रही है।

यह भी पढें : टाटा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट कैप्चर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience