महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 23, 2024 11:14 am । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 277 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। स्कॉर्पियो एन के लाइनअप में इसे मिड-वेरिएंट जेड6 और टॉप वेरिएंट जेड8 के बीच में पोज़िशन किया गया है। इस नए वेरिएंट में जेड6 के मुकाबले जेड8 वेरिएंट वाले कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, यह फिर भी जेड8 वेरिएंट से ज्यादा सस्ता ऑप्शन है। स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास जानेंगे आगे:

स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में जेड8 वेरिएंट वाले कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एलईडी डीआरएल के साथ ड्यूल-बैरल एलईडी हेडलाइट और एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप शामिल हैं। हालांकि, जेड8 वेरिएंट की तरह इसमें ऑटोमेटिक हेडलाइट फीचर नहीं दिया गया है। तस्वीरों में स्कॉर्पियो एन कार को नए मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर शेड में देखा जा सकता है, यह कलर ऑप्शन इसके केवल जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें रेगुलर जेड8 वेरिएंट की तरह ही 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रेगुलर जेड8 वेरिएंट के मुकाबले इसमें इकलौता अंतर बॉडी कलर डोर हैंडल्स का देखने को मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हील आर्क और डोर हैंडल्स के आसपास नज़र आ रहे क्रोम डिज़ाइन एलिमेंट्स इसकी एसेसरीज़ का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस पी4 फोटो गैलरीः इसके बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

पीछे की तरफ इसमें टॉप वेरिएंट जेड8 से मिलते जुलते कई डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें ऊंची स्टैक्ड एलईडी टेललाइट और एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टेललैंप्स और रियर बंपर के आसपास दिए गए क्रोम डिज़ाइन एलिमेंट्स इसकी एसेसरीज़ का हिस्सा है।

स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट के केबिन में रेगुलर जेड8 वेरिएंट की तरह ही ब्लैक और ब्राउन ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इन दोनों वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

इस एसयूवी कार के जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में ड्यूल-ज़ोन एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो हेडलाइट्स और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स का अभाव है। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं, लेकिन इसमें ऑटो-फोल्ड फंक्शन की कमी रखी गई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जेड8 सिलेक्ट और जेड8 दोनों वेरिएंट में सभी पावर विंडो दी गई है। स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में एंटी पिच फंक्शन केवल ड्राइवर के लिए दिया गया है, जबकि जेड8 वेरिएंट में एंटी पिच फंक्शन ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए दिया गया है।

जेड8 वेरिएंट की तरह ही स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट भी 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। रियर पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें सेकंड रो पर रियर एसी वेंट्स और यूएसबी सी-टाइप चार्जर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ (एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट) का नया टीजर हुआ जारी, नए फीचर से उठा पर्दा

इंजन व ट्रांसमिशन

महिन्द्रा स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं।

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2.2-लीटर डीजल 

पावर 

203 पीएस 

175 पीएस 

टॉर्क 

370 एनएम / 380 एनएम

400 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

ड्राइव टाइप 

2डब्ल्यूडी 

2डब्ल्यूडी 

रेगुलर जेड8 वेरिएंट के मुकाबले इसके सिलेक्ट वेरिएंट में फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) का अभाव है।

कीमत व मुकाबला

वेरिएंट 

जेड8 सिलेक्ट 

जेड8

अंतर 

पेट्रोल एमटी 

16.99 लाख रुपये 

18.64 लाख रुपये 

1.65 लाख रुपये 

पेट्रोल एटी 

18.49 लाख रुपये 

20.15 लाख रुपये 

1.66 लाख रुपये 

डीजल एमटी

17.99 लाख रुपये 

19.10 लाख रुपये 

1.11 लाख रुपये 

डीजल एटी 

18.99 लाख रुपये 

20.63 लाख रुपये 

1.64 लाख रुपये 

रेगुलर जेड8 वेरिएंट के मुकाबले स्कॉर्पियो एन जेड8 सिलेक्ट वेरिएंट 1.66 लाख रुपये ज्यादा सस्ता है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का मुकाबला टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई अल्कज़ार से है।

यह भी देखें: स्कॉर्पियो एन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience