स्कोडा ने 24.99 लाख रुपये कीमत वाली इंपोर्टेड कारॉक एसयूवी को किया लॉन्च, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला

संशोधित: मई 26, 2020 04:51 pm | भानु | स्कोडा कारॉक

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

  • एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी स्कोडा कारॉक, भारत में सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा इसे 
  • एलईडी इल्यूमिनेशन, पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉ​कपिट और 8 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस है ये कार
  • सेफ्टी के तौर पर दिए गए हैं 9 एयरबैग, ईएसपी, एबीएस के साथ ईबीडी और टीपीएमएस जैसे फीचर्स 
  • 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स 
  • जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से होगा मुकाबला

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्कोडा ने कारॉक एसयूवी (Karoq SUV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कारॉक की प्राइस (Skoda Karoq Price) 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी है। केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध इस कार को फोक्सवैगन टी-रॉक की तरह इंपोर्ट कर यहां बेचा जाएगा। 

इसकी डिजाइन और साइज़ की बात करें तो ये स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq) का छोटा वर्जन लगती है। स्कोडा की दूसरी कारों की तरह इसमें भी काफी अच्छे एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें फ्रंट हेडलैंप के लिए ऑल एलईडी इल्यूमिनेशन यूनिट्स, डेटाइम रनिंग लैंप्स और टेललैंप्स, पडल लैंप, 17 इंच अलॉय व्हील और कंट्रास्टिंग सिल्वर रूफ रेल शामिल हैै। 

इसके केबिन में लैदर अपहोल्स्ट्री, 10 एलईडी एंबिएंट लाइटिंग ऑप्शंस, 12 तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसे 1630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। 

सेफ्टी के लिहाज से इस नई गाड़ी में सेगमेंट में सबसे ज्यादा 9 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर फेटिग अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बीएस6 स्कोडा रैपिड लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू

2020 स्कोडा कारॉक (2020 Skoda Karoq) में 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन फोक्सवैगन टी-रॉक में भी दिया गया है। 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में कार की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए एक्टिव टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है जो गाड़ी में कम लोड होने पर 4 में से 2 सिलेंडर को बंद कर देती है। कारॉक को लेकर कंपनी ने डब्ल्यूएलटीपी साइकिल के हवाले से 16.95 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दावा किया है और भारत में एआरएआई द्वारा इसका माइलेज टेस्ट किया जाना बाकी है। बता दें कि इस नई कार में डीजल और पेट्रोल मैनुअल कॉम्बिनेशन का ऑप्शन नहीं रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट, कीमत 29.99 लाख रुपए से शुरू

स्कोडा कारॉक में 6 कलर : कैंडी व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन, मैजिक ब्लैक, लावा ब्लू, ब्रिलियंट सिल्वर और क्वार्ट्ज ग्रे का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा स्कोडा कारॉक के साथ 4 ईयर सर्विस प्रोग्राम की भी पेशकश की जा रही है जिसमें वॉरन्टी, रोडसाइड असिस्टेंस और ऑप्शनल ​सर्विसिंग पैकेज स्टैंडर्ड दिए गए हैं। 

न्यू स्कोडा कारॉक का मुकाबला जीप कंपास और अपकमिंग हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कारॉक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience