रेनो काइगर को रूरल इंडिया में अनूठे ढंग से किया गया शोकेस, मिली बंपर बुकिंग
संशोधित: जून 24, 2021 11:12 pm | भानु | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
रेनो इंडिया ने ग्रामीण इलाकों में ने नया ‘Rural Float’ प्रोग्राम शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत कंपनी ने तीन महीने के अंदर 13 राज्यों में 233 शहरों में इस कैंपेन को काफी फेमस कर दिया है।
‘Rural Float’ रेनो का एक चलता फिरता शोरूम है जहां इस समय रेनो काइगर को शोकेस किया जा रहा है। ये कैंपेन हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में शुस् किया जा चुका है। इस दौरान करीब काइगर की 2700 टेस्ट ड्राइव ली गई जिसके बाद 23,000 कस्टमर्स ने रेनो की इस एसयूवी को खरीदने में रूचि दिखाई है।
यह भी पढ़ें:रेनॉल्ट काइगर : इस एसयूवी कार से जुड़ी पांच बातें जो हमनें रोड टेस्ट से जानीं
बता दें कि रेनो के इस समय पूरे देश में 500 शोरूम और सर्विस सेंटर मौजूद हैं। वहीं 200 से ज्यादा वर्कशॉप ऑन व्हील्स भी जैसी सर्विस भी है।
यह भी पढ़ें:रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट : जानिए कौनसी सब-4 मीटर एसयूवी कार रहेगी आपके लिए ज्यादा बेहतर
हाल ही में रेनो ट्राइबर को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है जो अब इंडिया की सबसे सेफ एमपीवी कारों में अपना नाम शुमार कर चुकी है। बता दें कि निसान मैग्नाइट को पहले ही 4 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है और काइगर इसी पर बेस्ड एसयूवी है,ऐसे में काइगर से भी इसी तरह की सेफ्टी रेटिंग लाने की उम्मीद की जा रही है।
0 out ऑफ 0 found this helpful