मारुति बलेनो, अर्टिगा और एक्सएल6 को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर्स हुए शामिल

संशोधित: फरवरी 07, 2023 04:23 pm | स्तुति | मारुति अर्टिगा

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Ertiga, XL6 and Baleno

  • इन तीनों ही कारों में अब वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है।  

  • मॉडल अनुसार नए अपडेट्स के तहत एमआईडी और एचयूडी पर टर्न-बाय-टर्न (टीबीटी) नेविगेशन शामिल किया गया है। 

  • अर्टिगा और एक्सएल6 दोनों कारों में आर्केमि सराउंड सेंस ट्यून्ड ऑडियो सिस्टम दिया गया  है। 

  • बलेनो में अब ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। 

मारुति ने बलेनो, अर्टिगा और एक्सएल6 में नए कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल किए हैं। इन कारों के फीचर लोडेड वेरिएंट्स (जिनमें 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो और 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ मिलता है) में अब नई टेक्नोलॉजी शामिल हो गई है। यह अपडेट अब मौजूदा ग्राहकों को ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट के जरिए भी मिल सकेंगे। 

ज्यादा कम्फर्ट के लिए नई टेक्नोलॉजी 

Maruti Baleno Infotainment
Maruti Baleno HUD

इन तीनों ही गाड़ियों में अब वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर मिलने लगा है। अर्टिगा एमपीवी में 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जबकि बलेनो के टॉप वेरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट मिलती है। बलेनो हैचबैक के टॉप वेरिएंट में एमआईडी (मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले) और एचयूडी (हेडअप डिस्प्ले) पर टीबीटी (टर्न-बाय-टर्न) नेविगेशन फीचर शामिल किया गया है। हालांकि, अर्टिगा और एक्सएल6 कार की एमआईडी डिस्प्ले पर टीबीटी नेविगेशन फीचर केवल एंड्रॉइड ऑटो के साथ गूगल मैप्स के जरिए ही मिलता है, यह फीचर एप्पल मैप्स के साथ एप्पल कारप्ले के जरिये उपलब्ध नहीं है।  

यह भी पढ़ें : इस महीने मारुति इग्निस और सियाज पर पाएं 45,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर

डिजिटल रूप से बेहतर ऑडियो

Maruti Ertiga

अर्टिगा और एक्सएल6 में ज्यादा बेहतर स्पीकर साउंड क्वालिटी के लिए आर्केमि सराउंड सेंस ट्यून्ड ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें अलग-अलग मूड को सेट करने के लिए सिग्नेचर एम्बिएंस सेटिंग भी दी गई है। अर्टिगा और एक्सएल6 (लेटेस्ट मॉडल्स) के मौजूदा कार ओनर्स अपने स्मार्टफोन में स्मार्टप्ले प्रो सिंक एप्लिकेशन का उपयोग करके सॉफ़्टवेयर फीचर अपडेट इंस्टॉल भी कर सकते हैं।  

बलेनो हुई पहले से ज्यादा सुरक्षित 

Maruti Balenoमारुति ने बलेनो में ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड कर दिए हैं। यह फीचर्स अर्टिगा और एक्सएल6 में भी स्टैंडर्ड मिलते हैं।  

कीमत में कोई बदलाव नहीं  

नए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने के बाद भी मारुति ने इन कारों की कीमतों में कोई इज़ाफा नहीं की है। वर्तमान में बलेनो की प्राइस 6.49 लाख रुपए से 9.83 लाख रुपए के बीच है, जबकि एक्सएल6 की कीमत 11.41 लाख रुपए से शुरू होकर 14.55 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, अर्टिगा एमपीवी 8.35 लाख रुपए से 12.79 लाख रुपए प्राइस पर बेची जाती है। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।  

यह भी पढ़ें : इस महीने मारुति की किस हैचबैक कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience