• English
  • Login / Register

होंडा ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस बुलाई 77,000 से ज्यादा कारें

प्रकाशित: अप्रैल 16, 2021 07:37 pm । सोनूहोंडा अमेज 2016-2021

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

जनवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच बनी होंडा कारों में यह समस्या हो सकती है।

  • होंडा ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते कारों को वापस बुलाया है।
  • अमेज, चौथी जनरेशन सिटी, डब्ल्यूआर-वी, जैज, सिविक, बीआर-वी और सीआर-वी कार इससे प्रभावित हैं।
  • कंपनी 17 अप्रैल से इस समस्या से प्रभावित कारों को फ्री में सही करवाएगी।
  • जल्द ही डीलरशिप वाले ग्राहकों से इसको लेकर संपर्क करेंगे।
  • होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्राहक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालकर अपनी कार का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

होंडा ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते 77,954 कारों को वापस बुलाने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार जनवरी 2019 से सितंबर 2020 के बीच बनी कारों के फ्यूल पंप में कुछ खराबी हो सकती है जिससे इंजन के बंद होने या शुरू नहीं होने जैसी दिक्कत आ सकती है।

यहां देखिए होंडा ने किस कार की कितनी यूनिट रिकॉल करने की घोषणा की हैः-

मॉडल

प्रोडक्शन ईयर

रिकॉल यूनिट

अमेज

जनवरी - अगस्त 2019

36,086

चौथी जनरेशन सिटी

जनवरी - सितंबर 2019

20,248

डब्ल्यूआर-वी

जनवरी - अगस्त 2019

7,871

जैज

जनवरी - अगस्त 2019

6,235

सिविक

जनवरी - सितंबर 2019

5,170

बीआर-वी

जनवरी - अक्टूबर 2019

1,737

सीआर-वी

जनवरी 2019 - सितंबर 2020

607

होंडा ने पांचवी जनेशन सिटी को छोड़कर अपने सभी मॉडल को वापस बुलाया है। इनमें 35,000 से ज्यादा यूनिट अमेज और 20,000 से ज्यादा यूनिट चौथी जनरेशन सिटी की है। जनवरी 2019 से पहले और सितंबर 2020 के बाद बनी कारों में फ्यूल पंप से जुड़ी खराबी की संभावनाएं नही है।

Fourth-gen Honda City Gets Revised Variant List And A Price Cut!

होंडा डीलरशिप वाले जल्द ही इस समस्या से प्रभावित कार मालिकों से कॉन्टेक्ट करेंगे। कंपनी 17 अप्रैल से इस समस्या से प्रभावित कारों को फ्री में सही करेगी। अगर आपको अपनी कार को लेकर कुछ संशय है तो आप होंडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 डिजिट व्हीकल आइडेंटीफिकेशन नंबर (वीआईएन) डालकर अपनी गाड़ी का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

होंडा ने हाल ही में अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की भी पेशकश की है जिसके चलते ग्राहक इस महीने होंडा कार पर 38,581 रुपये की बचत कर सकते हैं। चर्चाएं हैं कि इस महीने कंपनी अपनी कारों की प्राइस में भी इजाफा कर सकती है।

यह भी पढ़ें : 2022 होंडा सिविक की टीजर इमेज हुई जारी, एक्सटीरियर डिजाइन की जानकारी आई सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience