नई मारुति डिजायर जल्द होगी लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें

प्रकाशित: मई 08, 2024 05:14 pm । सोनूमारुति डिजायर 2024

  • 776 Views
  • Write a कमेंट

2024 डिजायर में न्यू मारुति स्विफ्ट वाला नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है

2024 मारुति डिजायर को न्यू मारुति स्विफ्ट के लॉन्च होने के कुछ समय बाद मार्केट में उतारा जा सकता है। नई डिजायर को अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरियर, नए फीचर और नए इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यहां हमनें 2024 डिजायर की उन पांच अपडेट का जिक्र किया है जो इसे मौजूदा वर्जन से बेहतर बनाएंगे।

9-इंच टचस्क्रीन

Maruti Fronx Touchscreen

2024 मारुति डिजायर में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यही इंफोटेनमेंट सिस्टम मारुति की बलेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी में भी दिया गया है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारपले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है।

वर्तमान में मारुति डिजायर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो केवल वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs हुंडई वेन्यू: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

सनरूफ

Sunroof

टेस्ट मॉडल और इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी के अनुसार नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर में सिंगल-पैन सनरूफ दिया जा सकता है। अगर यह बात सच साबित होती है तो 2024 डिजायर भारत की पहली सनरूफ फीचर वाली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार होगी।

वायरलेस चार्जर

Maruti Fronx Wireless Charging

मारुति डिजायर गाड़ी के 2024 वर्जन में दूसरा नया फीचर वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग का मिल सकता है। कार में यह फीचर मिलने से आपको मोबाइल चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं होती है। आमतौर पर मोबाइल की चार्जिंग केबल कार के सेंटर कंसोल एरिया में पड़ी रहती है जो गियर बदलते समय कई बार परेशानी का कारण बन जाती है, लेकिन नई डिजायर में यह समस्या नहीं रहेगी। नई इंफोटेनमेंट यूनिट और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के कॉम्बिनेशन से इसके कंसोल का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहने वाला है।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड

2024 Maruti Suzuki Swift six airbags

बेहतर सेफ्टी के लिए 2024 मारुति सुजुकी डिजायर के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। जल्द ही भारत सरकार भी कारों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की योजना बना रही है, लेकिन उससे पहले हुंडई जैसी कुछ कंपनियों ने अपनी कारों में यह नियम लागू कर दिया है और स्विफ्ट न्यू मॉडल में भी छह एयरबैग मिलेंगे।

नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन

वर्तमान में मारुति डिजायर में स्विफ्ट कार वाले इंजन दिए गए है, ऐसे में नई डिजायर में भी नई स्विफ्ट की तरह नया 1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 82 पीएस और 112 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति डिजायर को जून 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज से रहेगा।

यह भी देखेंः मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience