• English
  • Login / Register

दिसंबर में हुंडई की सेल्स में दर्ज हुई भारी गिरावट, टाटा मोटर्स से कम बेची कारें

प्रकाशित: जनवरी 03, 2022 07:03 pm । स्तुति

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

2021 के आखिरी महीने के सेल्स आंकड़े सामने आ गए हैं। टाटा मोटर्स दिसंबर 2021 में हुंडई को 2,987 यूनिट के अंतर के साथ पछाड़ कर दूसरे स्थान पर आ गई है। पहले नंबर पर अभी भी मारुति सुजुकी बरकरार है।

पिछले कुछ वर्षों से टाटा अपनी नेक्सन, अल्ट्रोज़ और हैरियर जैसी कारों के साथ बेहद पॉपुलर हुई है। सालाना बिक्री के मामले में भी कंपनी लगातार अच्छा-प्रदर्शन कर रही है। वहीं, मासिक सेल्स के मोर्चे पर हुंडई अपनी एसयूवी और हैचबैक कारों की अच्छी सफलता के बाद भी लम्बे समय से मारुति से पीछे है, लेकिन इसके दिसंबर के आंकड़े इतने कम हो गए कि यह अब टाटा से भी पीछे आ गई है। आइए नज़र डालते हैं टाटा और हुंडई कारों के दिसंबर महीने के सेल्स फिगर पर:

ब्रांड

सालाना फिगर

मासिक सेल्स

दिसंबर 2021

दिसंबर 2020

दिसंबर 2021

नवंबर 2021

टाटा मोटर्स 

35,299

23,545

35,299

29,780

हुंडई

32,312

47,400

32,312

37,001

Tata Punch Micro SUV Deliveries Begin Across India

टाटा के दिसंबर 2020 के सेल्स आंकड़ों में 50 परसेंट की वृद्धि हुई है, जबकि मासिक सेल्स फिगर में लगभग 18 परसेंट का इज़ाफ़ा हुआ है। वहीं, हुंडई के सालाना फिगर में 32 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इसके मासिक सेल्स आंकड़े 12 परसेंट से भी ज्यादा कम हुए हैं। दिसंबर 2021 के मॉडल वाइज़ सेल्स आंकड़े फिलहाल सामने आने बाकी है जिसके चलते यह पता लगाना आसान होगा कि कौनसा ब्रांड अपनी कारों को सबसे ज्यादा बेचने में सफल हुआ है। उम्मीद है कि हाल ही में लॉन्च हुई पंच ने टाटा को अपनी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में मदद की है।

हालांकि टाटा के मासिक फिगर में यह उछाल हुंडई के लिए मामूली गिरावट के साथ केवल एक अस्थायी सफलता हो सकती है। अब हुंडई भी अपनी बिक्री में सुधार करने के साथ-साथ अपने प्रतिद्वंदियों से खुद को मजबूत बनाने की कोशिश करेगी। बता दें कि सेल्स फिगर के मामले में मारुति दिसंबर 2021 महीने में 1.3 लाख यूनिट्स के साथ काफी आगे रही है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience