• English
  • Login / Register

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की पहली यूनिट हुई तैयार, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 08, 2021 01:29 pm | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस से कंपनी 1 फरवरी को पर्दा उठाएगी।
  • सी5 एयरक्रॉस की पहली यूनिट तमिलनाडु के थीरूवल्लूर प्लांट में तैयार हुई है।
  • इसमें किक-टू-ओपन पावर टेलगेट, पार्किंग असिस्ट, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरंग सिस्टम दिया गया है।
  • भारत में इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास होगी।

Citroen Rolls Out The First C5 Aircross SUV At Its India Plant

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) की पहली यूनिट तैयार हो गई है। इसे सिट्रॉइन के तमिलनाडु स्थित थीरूवल्लूर प्लांट में तैयार किया गया है। देश में यह कंपनी की पहली कार होगी जिसके प्रोडक्शन मॉडल से 1 फरवरी को पर्दा उठेगा। कंपनी के अनुसार देश के अलग-अलग जगहों और मौसम में इस गाड़ी की 2.5 लाख किलोमीटर से ज्यादा की टेस्टिंग की गई है।

सिट्रॉइन इंडिया का कहना है कि इस अपकमिंग एसयूवी कार में 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 176 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इस गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियबरॅक्स मिलेगा। इसमें शिफ्ट-बाय-वायर गियर शिफ्ट और मल्टीपल ड्राइव मोड मिलेंगे।

Citroen C5 Aircross cabin

सिट्रॉन कंपनी की इस नई कार में तीन इंडिविजुअल एडजस्टेबल, रिक्लाइन और मॉड्यूलर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ (शायद टॉप मॉडल में), किक-टू-ओपन पावर टेलगेट (केवल टॉप वेरिएंट में), 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और पार्क असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : सिट्रॉएन की स्मॉल एसयूवी कार में मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन, इसी साल होनी है लॉन्च

Citroen C5 Aircross

भारत में सिट्रॉइन सी5 एयरक्रॉस मार्च 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। कंपनी इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रख सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन अपकमिंग फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कोडिएक से होगा। कंपनी ने हाल ही में अहमदाबाद में अपना पहला डीलरशिप खोला है।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience