कैमरे में कैद हुई नई मारूति अर्टिगा
प्रकाशित: मई 18, 2018 11:48 am । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की नई अर्टिगा एमपीवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुई नई अर्टिगा में 6-स्पीड मैनुअल गियबरबॉक्स लगा है। एमपीवी सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो लॉजी से होगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई जनरेशन की अर्टिगा में मारूति सुज़ुकी का नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन 1.3 लीटर डीज़ल इंजन से रिप्लेस होगा। चर्चाएं हैं कि नए डीज़ल इंजन के साथ नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए डीज़ल इंजन के साथ सुज़ुकी एसएचवीएस माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इससे नई अर्टिगा का माइलेज बढ़ेगा।
नए डीज़ल इंजन की परफॉर्मेंस के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी पावर 100 पीएस से ज्यादा और टॉर्क 200 एनएम से 250 एनएम के बीच होगा। मौजूदा अर्टिगा की बात करें तो इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है।
दूसरी जनरेशन की अर्टिगा में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर के15बी इंजन मिलेगा, यही इंजन इंडोनेशिया में पेश की गई नई अर्टिगा में भी दिया है। इंडोनेशियन मॉडल में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली नई अर्टिगा में भी ये गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मारूति सुज़ुकी अर्टिगा में, जानिये यहां...