सितंबर महीने में आएंगी ये दो स्कोडा कारें
प्रकाशित: जून 23, 2017 01:23 pm । rachit shad । स्कोडा कोडिएक 2017-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार में स्कोडा जल्द ही दो नई कारें उतारने वाली है, इन में एक स्कोडा की पहली 7-सीटर एसयूवी कोडिएक है और दूसरी ऑक्टाविया सेडान का पावरफुल अवतार ऑक्टाविया आरएस है, कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों कारों को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।
सबसे पहले बात करते हैं कि कोडिएक एसयूवी की, कोडिएक पिछले एक साल से चर्चा में है, इसे पेरिस मोटर शो-2016 में दिखाया था, इस साल अप्रैल महीने में इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया, कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी ऐसी जानकारी भी सामने आईं थीं। स्कोडा कोडिएक में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, इन में एक 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन होगा, जो 150 पीएस की पावर देगा, दूसरा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 180 पीएस की पावर देगा। दोनों इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई देगा।
स्कोडा कोडिएक का मुकाबला हुंडई सेंटा-फे, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पज़ेरो स्पोर्ट और इसुज़ु एमयू-एक्स से होगा।
अब बात करते हैं ऑक्टाविया आरएस की, यह स्टैंडर्ड ऑक्टाविया सेडान का ही पावरफुल अवतार है, इसका डिजायन नया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑक्टाविया आरएस, कोडिएक एसयूवी वाले इंजन में उपलब्ध है, हालांकि इनके पावर और टॉर्क के आंकड़े अलग-अलग हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध ऑक्टाविया आरएस में 2.0 लीटर का टीएसआई इंजन 230 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन 184 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत आने वाली ऑक्टाविया आरएस में इन दोनों इंजन में से कौन सा इंजन देती है।