• English
  • Login / Register

सेल्स रिपोर्ट मार्च-2016 : बिक्री के मामले में कौन सी कारें रहीं टॉप पर, जानिये यहां

संशोधित: अप्रैल 21, 2016 07:36 pm | nabeel

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार में हाल ही में एक नई हैचबैक कार रेडी-गो ने दस्तक दी है। डैटसन की यह नई छोटी कार रेनो क्विड और ऑल्टो-800 को टक्कर देगी। ऑल्टो-800, मार्च-2016 में बिक्री के मामले में पहले और क्विड छठवें स्थान पर है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि डैटसन के लिए इस चुनौती को पार करना आसान नहीं होगा। गो हैचबैक के साथ डैटसन की भारत में शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही है।

रेडी-गो दूसरों से मुकाबले में कितनी सफल रहेगी, यह देखने वाली बात होगी। उससे पहले यहां हम बात करेंगे मार्च-2016 की सेल्स रिपोर्ट की। जानेंगे अलग-अलग सेगमेंट की उन टॉप-10 कारों के बारे में, जो मार्च महीने में बिक्री के मामले में सबसे ऊपर रहीं। बिक्री के इन आंकड़ों की तुलना हमने फरवरी-2016 के आंकड़ों से भी की है।

  मार्च 2016 फरवरी 2016
रैंक ब्रांड कार ब्रांड कार
1 मारूति ऑल्टो मारूति ऑल्टो
2 मारूति स्विफ्ट डिजायर मारूति स्विफ्ट डिजायर
3 मारूति वेगन-आर मारूति स्विफ्ट
4 मारूति स्विफ्ट मारूति वेगन-आर
5 हुंडई एलीट आई-20 हुंडई एलीट आई-20
6 रेनो क्विड हुंडई ग्रैंड आई-10
7 हुंडई ग्रैंड आई-10 हुंडई क्रेटा
8 मारूति सेलेरियो रेनो क्विड
9 हुंडई क्रेटा महिन्द्रा बोलेरो
10 मारूति ओमनी मारूति ओमनी

दोनों ही महीनों में बिक्री के मामले में ऑल्टो पहले और स्विफ्ट डिजायर दूसरे स्थान पर रही। वेगन-आर जो पिछले महीने चौथे स्थान पर थी, इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं रेनो क्विड भी दो पायदान ऊपर आ गई है। यह फरवरी में आठवें स्थान पर थी, इस बार यह छठे नंबर पर है। क्रेटा दो स्थान नीचे खिसक गई है। यह पिछले महीने सातवें नंबर पर थी, लेकिन इस बार नौवें स्थान पर है। टॉप-10 कारों की सूची में इस बार नया नाम सेलेरियो का है, जबकि महिन्द्रा की बोलेरो सूची से गायब है। इस लिस्ट में मारूति की छह कार, हुंडई की तीन और रेनो की एक कार शामिल है।

ये तो थीं मार्च महीने की टॉप सेलिंग कार। अब डालते हैं नजर सेगमेंट के मुताबिक टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों पर।

ए और बी-1 सेगमेंट

रैंक ब्रांड कार बिक्री
1 मारूति ऑल्टो 22,101
2 मारूति वेगन-आर 14,577
3 रेनो क्विड 9,743
4 मारूति सेलेरियो 8,859
5 हुंडई इयॉन 5,460

पिछले दोनों महीनों की बिक्री पर ध्यान दें तो इस सेगमेंट में टॉप- कारों की लिस्ट पहले जैसी है। नीचे के दो पायदानों में बदलाव हुआ है। यहां सेलेरियो ने हुंडई इयॉन को पीछे धकेल दिया है। अब सेलेरियो चौथे स्थान पर और इयॉन पांचवें स्थान पर है।

बी-2 सेगमेंट की हैचबैक

रैंक ब्रांड कार बिक्री
1 मारूति स्विफ्ट 14,524
2 हुंडई आई-20 (एलीट और एक्टिव) 10,647
3 हुंडई ग्रैंड आई-10 9,544
4 मारूति बलेनो 6,236
5 महिन्द्रा केयूवी-100 5,157

इस सेगमेंट में टॉप-5 कारों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च 2016 की लिस्ट वैसी है जैसी फरवरी 2016 में थी। इसमें मारूति स्विफ्ट पहले की तरह पहले नंबर पर है। मारूति की दो और हुंडई की दो कारें इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं महिन्द्रा की केयूवी-100 पहले की तरह पांचवें स्थान पर है।

सी-1 और सी-2 सेगमेंट की सेडान

रैंक ब्रांड कार बिक्री
1 मारूति स्विफ्ट डिजायर 17,796
2 होंडा सिटी 5,662
3 मारूति सियाज़ 5,480
4 होंडा अमेज़ 5,223
5 हुंडई एक्सेंट 3,761

टॉप पोजिशन में पहले की तरह स्विफ्ट डिजायर बरकरार है, लेकिन दूसरे और तीसरे पायदान में बदलाव हुआ है। दूसरे नम्बर पर होंडा सिटी और तीसरे स्थान पर मारूति सियाज ने कब्जा जमाया है। वहीं अमेज़ ने चौथा और एक्सेंट ने पांचवा स्थान हासिल किया।

डी सेगमेंट की सेडान

रैंक ब्रांड कार बिक्री
1 टोयोटा कोरोला एल्टिस 584
2 स्कोडा ऑक्टाविया 262
3 फॉक्सवेगन जेटा 245
4 टोयोटा कैमरी 138
5 शेवरले क्रूज़ 108

इस सेगमेंट की टॉप-5 सूची में टोयोटा कैमरी नई एंट्री है, वहीं हुंडई की एलांट्रा लिस्ट से बाहर हो गई है। शेवरले क्रूज़ तीसरे स्थान से पांचवे स्थान पर आ गई है। वहीं फॉक्सवेगन की जेटा तीसरे नम्बर पर पहुंच गई है।

यूटीलिटी व्हीकल्स

रैंक ब्रांड कार बिक्री
1 हुंडई क्रेटा 8,163
2 मारूति ओमिनी 7,245
3 महिन्द्रा बोलेरो 6,211
4 मारूति ईको 5,651
5 मारूति विटारा ब्रेज़ा 5,563

सेगमेंट की टॉप-5 सूची में मारूति विटारा ब्रेज़ा नई एंट्री है। यही वजह है कि मारूति अर्टिगा अब लिस्ट से बाहर है। वहीं ओमिनी ने बोलेरो को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

तो यह थी भारतीय कार बाजार में बिक्री के आंकड़ों की कहानी। आने वाले दिनों में कुछ और नई कारें यहां दस्तक देंगी। जिनको बाजार में मिलने वाली प्रतिक्रिया तय करेगी कि बिक्री के इन आंकड़ों में क्या दिलचस्प फेरबदल होते हैं।

यह भी पढ़ें : गूगल भारत में लाया एंड्रॉयड ऑटो एप

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience