ऐसी होगी नई मारूति स्विफ्ट, लीक हुईं तस्वीरें

संशोधित: मई 10, 2016 07:48 pm | raunak | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का जल्द ही नया अवतार आने वाला है। यह तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट होगी। एक इंटरनेशनल डीलर कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाई गई नई स्विफ्ट की तस्वीरें लीक हो गई हैं।  माना जा रहा है कि इस साल होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में नई स्विफ्ट से पर्दा उठेगा। यूरोपीय देशों में कार की बिक्री भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। भारत में इसे अगले साल उतारा जाएगा।

डिजायन


कंपनी ने मारूति स्विफ्ट में जब भी बदलाव किए हैं इसके ओरिजनल बॉडीशेप को बनाए रखा है। तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट भी इस मामले में बहुत अलग नहीं है। हालांकि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा सा शार्प डिजायन दिया गया है। साइड और पीछे से यह एकदम मौजूदा स्विफ्ट जैसी ही है। स्विफ्ट का डिजायन दरअसल मिनी-कूपर से मिलता-जुलता है।  नई स्विफ्ट को आगे की तरफ से इसे थोड़ा आक्रमक बनाया गया है।  

नई स्विफ्ट की हैडलाइट को पहले की तरह ही स्वेप्ट बैक स्टाइल में रखा गया है।  लेकिन यह पहले की तुलना में थोड़ी और शार्प हैं। इनमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मिलेंगी। पीछे की तरफ एलईडी लाइटें दी जा सकती हैं। मौजूदा स्विफ्ट की तरह ही इसकी छत को फ्लोटिंग स्टाइल में रखा गया है। निसान की ग्लोबल कारों की तरह नई स्विफ्ट का सी पिलर थोड़ा घुमावदार होगा, कार के पिछले दरवाजों के हैंडल भी ऊपर की तरफ होंगे।

प्लेटफॉर्म


नई स्विफ्ट किस प्लेटफॉर्म पर बनी होगी इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है कि यह सुज़ुकी के नए कम वज़नी प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। जिस पर बलेनो को तैयार किया गया है। इस वजह से नई स्विफ्ट कम वजनी लेकिन पहले से ज्यादा मजबूत होगी।

केबिन और फीचर्स


कार का केबिन बाहरी डिजायन की तरह तड़क-भड़क वाला नहीं होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बड़े साइज़ का ट्विन पॉड सेटअप दिया जाएगा। स्पोर्ट वेरिएंट में फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। सेंट्रल कंसोल में बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक के साथ दिया जाएगा। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए रोटरी सेट-अप स्क्रीन के साथ मिलेगा। केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए कलर पैलेट्स मिलेंगे। ज्यादातर फीचर्स बलेनो वाले होंगे।

इंजन


जैसा कि उम्मीद है अगले साल आने वाली इस नई स्विफ्ट में मुख्य रूप से टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजनों पर फोकस रहेगा। नई स्विफ्ट में इंटरनेशनल मार्केट के लिए 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.4 लीटर का बूस्टरजेट इंजन और 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है। भारत में इसमें 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन दिया जा सकता है। इनके अलावा इसे 1.0 लीटर के बूस्टरजेट इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस 190 इंजन आ सकता है। बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बनी होने के कारण यह दोनों इंजन इसे फुर्तीला बनाएंगे।

यह भी पढ़ेंः स्पेशल एडिशन के तौर पर आएंगे रेनो क्विड रेसर और क्लाइंबर वर्जन
 

इमेज सोर्स: पॉल्टन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment पर मारुति स्विफ्ट 2014-2021

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience