मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 35.99 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 07, 2018 12:27 pm । cardekho
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने सीएलए सेडान का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने सीएलए अर्बन स्पोर्ट नाम से पेश किया है। इसे टॉप वेरिएंट स्पोर्ट पर तैयार किया गया है। मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट पेट्रोल की कीमत 35.99 लाख रूपए और मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट डीज़ल की कीमत 36.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं। ये खासियतें समाई हैं स्पेशल एडिशन में...
- ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट के साथ
- न्या कोस्मॉस ब्लैक कलर शेड
- फ्लोर मैट और डोर सिल पर स्पोर्ट लेबल
- स्पोर्ट बैजिंग
- कार्बन फिनिश रियर स्पॉइलर
मर्सिडीज़-बेंज सीएलए अर्बन स्पोर्ट में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 184 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.1 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 136 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है।
यह भी पढें : मर्सिडीज़-बेंज ईक्यूसी से उठा पर्दा