हुंडई वरना के नए वेरिएंट लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 13, 2018 05:48 pm । dinesh । हुंडई वरना 2017-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने वरना सेडान के दो नए ऑटोमैटिक वेरिएंट एसएक्स प्लस एटी पेट्रोल और एसएक्स(ओ) एटी डीज़ल लॉन्च किए हैं। एसएक्स प्लस एटी की कीमत 11.51 और एसएक्स(ओ) एटी की कीमत 13.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने कार में 1.4 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प भी शामिल किया है। वरना के बेस वेरिएंट ई और ईएक्स में नया डीज़ल इंजन दिया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 9.29 लाख रूपए और 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
नया डीज़ल इंजन जुड़ने के बाद वरना में कुल चार इंजन का विकल्प मिलने लगा है। इस लिस्ट में 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। 1.4 लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1.6 लीटर इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
वेरिएंट और कीमत
1.4 लीटर पेट्रोल | 1.6 लीटर पेट्रोल | 1.4 लीटर डीज़ल | 1.6 लीटर डीज़ल | |
ई | 7.92 लाख रूपए | --- | 9.29 लाख रूपए (नया) | 9.62 लाख रूपए |
ईएक्स | 9.22 लाख रूपए | --- | 9.99 लाख रूपए (नया) | 10.44 लाख रूपए |
ईएक्स एटी | 10.68 लाख रूपए | 11.87 लाख रूपए | ||
एसएक्स | 9.83 लाख रूपए | 11.52 लाख रूपए | ||
एसएक्स प्लस एटी | 11.51 लाख रूपए (नया) | 13.02 लाख रूपए | ||
एसएक्स (ओ) | 11.54 लाख रूपए | 12.94 लाख रूपए | ||
एसएक्स (ओ) एटी | 12.68 लाख रूपए | 13.99 लाख रूपए (नया) |
फीचर लिस्ट की बात करें तो एसएक्स प्लस एटी में अधिकांश फीचर एसएक्स वेरिएंट वाले दिए गए हैं। इस लिस्ट में सनरूफ, वायरलैस मोबाइल चार्जर, मैनुअल सर्टेन और ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी आदि शामिल है। इस में एसएक्स वेरिएंट वाले कुछ फीचर का अभाव भी खलता है। इस लिस्ट में साइड और सर्टेन एयरबैग, वेंटिलेटेड सीटें, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, हुंडई ऑटो लिंक और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग शामिल है।
नए 1.4 लीटर डीज़ल इंजन की बात करें तो यह वही इंजन है जो हुंडई क्रेटा के शुरूआती वेरिएंट में लगा है। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। 1.6 लीटर डीज़ल इंजन के मुकाबले यह 38 पीएस की कम पावर और 39 एनएम का कम टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं 1.6 लीटर इंजन की बात करें तो इस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
यह भी पढें : हुंडई सैंट्रो का मुकाबला मारूति ऑल्टो के10 से