फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
प्रकाशित: मई 18, 2018 12:23 pm । dhruv attri । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने आस्ट्रेलिया में फेसलिफ्ट एंडेवर से पर्दा उठाया है। आस्ट्रेलिया में यह एवरेस्ट नाम से मशहूर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे अगले साल उतारा जा सकता है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुज़ु एमयू-एक्स, मित्सुबिशी पज़ेरो स्पोर्ट, महिन्द्रा रेक्सटन और स्कोडा कोडिएक से होगा।
फेसलिफ्ट एंडेवर के बाहरी हिस्से और केबिन में कई अहम बदलाव हुए हैं। शुरूआत करते हैं बाहरी डिजायन से... अपडेट एंडेवर के टाइटेनियम वेरिएंट में नई ट्रिपल स्लेट ग्रिल, एचआईडी हैडलैंप्स और 20 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में ध्यान दें तो यहां इबोनी डार्क कलर के साथ सॉफ्ट मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जो इस में प्रीमियम कार वाला अहसास लाता है।
फेसलिफ्ट एंडेवर के सभी वेरिएंट में फोर्ड का सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड रखा गया है, यह एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। भारतीय मॉडल की बात करें तो यहां ट्रेंड वेरिएंट से सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
आस्ट्रेलियन मॉडल में नया 2.0 लीटर 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 182 पीएस और टॉर्क 420 एनएम है, दूसरे की पावर 215 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है। यह इंजन नए 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
भारत में उपलब्ध मौजूदा एंडेवर की बात करें तो इस में 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। ये दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत आने वाली नई एंडेवर में मौजूदा मॉडल वाले इंजन देती है या फिर नया 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन देती है। फेसलिफ्ट एंडेवर में कंपनी ने ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, पैडरेशन डिटेक्शन के साथ दी है। भारत में यह फीचर आने की संभावनाएं कम ही है।
यह भी पढें :