• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    ये रही मारूति की नई स्विफ्ट डिजायर !

    संशोधित: मार्च 23, 2017 05:03 pm | रौनक

    21 Views
    • 3 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट डिजायर के प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी के मानेसर प्लांट में देखा गया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने नई स्विफ्ट डिजायर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, चर्चाएं हैं कि नई स्विफ्ट डिजायर को नई स्विफ्ट से पहले लॉन्च किया जा सकता है।

    नई स्विफ्ट डिजायर के साइड और पीछे का हिस्सा ही कैमरा में कैद हुआ है, इसका अगला हिस्सा कुछ बदलाव के साथ हैचबैक मॉडल जैसा हो सकता है। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में लगभग हर कंपनियां बूट वाले हिस्से पर काफी मेहनत करती है और इसके बावजूद भी ज्यादातर कारों में डिजायन के मामले में कोई ना कोई कमी रह ही जाती है, मौजूदा स्विफ्ट डिजायर के मामले में भी ऐसा है, लेकिन  नई डिजायर की बात करें तो इसका पीछे वाला हिस्सा पहले से बेहतर लगता है और उम्मीद है कि मारूति सुज़ुकी इस सेगमेंट में पहले की तरह ही बिक्री के अच्छे आंकड़े हासिल करेगी।

    नई स्विफ्ट डिजायर को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके डिजायन में अब सेडान वाला अहसास ज्यादा मिल रहा है, ए-पिलर को स्विफ्ट की तरह न देकर, थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश की गई है। पिछली विंडस्क्रीन को भी पहले से ज्यादा ऊंचा रखा गया है और रूफलाइन को ज्यादा शार्प फ्लो दिया गया है। नई डिजायर के बूट कवर को थोड़ा राउंड शेप में रखा गया है। पीछे की तरफ वर्टिकल टेललैंप्स दिए गए हैं, संभावना है कि नई स्विफ्ट में एलईडी टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। पूरी तरह से तो नहीं लेकिन नई डिज़ायर के पिछले कुछ हिस्से में नई मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास जैसी झलक मिलती है।

    इंजन से जुड़ी आधाकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है, संभावना है कि नई डिजायर और नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं।

    यह भी पढें : जानिये नई सुज़ुकी स्विफ्ट की पांच बड़ी खासियतों के बारे में…

    was this article helpful ?

    मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है