• English
  • Login / Register

थाईलैंड में लॉन्च हुई 2019 फोर्ड एंडेवर

प्रकाशित: जुलाई 13, 2018 03:41 pm । dinesh

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

2019 Ford Endeavour Facelift

फोर्ड ने थाईलैंड में फेसलिफ्ट एंडेवर (एवरेस्ट) को लॉन्च किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक, इसुज़ु एमयू-एक्स, नई होंडा सीआर-वी और महिन्द्रा रेक्सटन से होगा। भारत में इसकी कीमत 26.32 लाख रूपए से 32.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हो सकती है।

2019 Ford Everest EcoBlue Diesel Engine

थाईलैंड में लॉन्च हुई फेसलिफ्ट एंडेवर में नया 2.0 लीटर का ईकोब्लू डीज़ल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 182 पीएस और टॉर्क 420 एनएम है। दूसरे की पावर 215 पीएस और टॉर्क 500 एनएम है। इंजन नए 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। भारत में उपलब्ध एंडेवर की बात करें तो इस में 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

Pre-facelift India-spec Ford Endeavour

अब देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत आने वाली अपडेट एंडवेर में मौजूदा मॉडल वाला इंजन देती है या फिर नया 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन देगी। अगर कंपनी मौजूदा इंजन देती है तो इन्हें बीएस-6 मानकों के हिसाब तैयार किया जायेगा। अप्रैल 2020 से भारत में बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने जा रहे हैं।

2019 Ford Endeavour Facelift

अब बात करते हैं फीचर की... नई एंडेवर में बड़ी थ्री-स्लेट ग्रिल और नई बाय-जेनन हैडलाइटें दी गई हैं। नई एंडेवर के सभी वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट स्टैंडर्ड दिया गया है। भारत में उपलब्ध एंडेवर में ट्रेंड वेरिएंट से सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), पैडरेशन और व्हीकल डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढें : ब्राजील में लॉन्च हुई फोर्ड फ्रीस्टाइल पेट्रोल ऑटोमैटिक

was this article helpful ?

Ford Endeavour 2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience