नई मारूति स्विफ्ट ने पार किया एक लाख बिक्री का आंकड़ा
प्रकाशित: जून 13, 2018 05:52 pm । cardekho । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 19 Views
- Write a कमेंट
मारूति की नई स्विफ्ट हैचबैक ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है। नई स्विफ्ट ने यह आंकड़ा महज पांच महीने में हासिल किया है। नई स्विफ्ट को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया गया था।
मारूति स्विफ्ट को पहली बार 2005 में भारत में लॉन्च किया गया था। शुरूआत से ही इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है। अब तक कंपनी यहां स्विफ्ट की कुल 18.9 लाख यूनिट बेच चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्विफ्ट की 60 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है।
भारत में पुरानी स्विफ्ट हैचबैक को कंपनी के मानेसर स्थित प्लांट में तैयार किया जाता था, तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट को गुजरात स्थित हांसलपुर प्लांट में तैयार किया जा रहा है। ज्यादा मांग की वजह से हाल ही में कंपनी ने इसके प्रोडक्शन में भी इजाफा किया है।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ 2018 मारूति अर्टिगा का केबिन