न्यू मारुति स्विफ्ट vs मारुति बलेनो: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: मई 15, 2024 07:58 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट

  • 736 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Swift vs Baleno

मारुति सुजुकी ने हाल ही न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है। इसे कई डिजाइन अपडेट, नए फीचर और नए इंजन के साथ पेश किया गया है। 2024 मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की प्राइस 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अपग्रेड के बाद इसकी कीमत इससे बड़ी मारुति बलेनो कार के करीब पहुंच गई है। अगर आप भी इन दोनों में से कोई एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि इनमें से किसे चुनें तो यहां देखिए इनका स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन:

साइज

 

2024 मारुति स्विफ्ट

मारुति बलेनो

लंबाई

3860 मिलीमीटर

3990 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1745 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1500 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

बूट स्पेस

265 लीटर

318 लीटर

maruti baleno

  • बलेनो स्विफ्ट से ऊपर वाले सेगमेंट की कार है, और यह हर मामले में इससे बड़ी है।

  • बलेनो स्विफ्ट से 130 मिलीमीटर लंबी और 10 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है, और इसमें 53 लीटर ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है।

2024 Maruti Swift side

  • हालांकि अपराइट डिजाइन के चलते स्विफ्ट बलेनो से 20 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स का नया डेल्टा प्लस (ओ) वेरिएंट लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

इंजन

स्पेसिफिकेशन

2024 मारुति स्विफ्ट

मारुति बलेनो

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

25.75 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) & 

24.80 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी)

22.94 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी),

22.35 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) &

30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (सीएनजी)

2024 Maruti Swift 1.2-litre, 3-cylinder petrol engine

  • न्यू स्विफ्ट में नया जेड12ई इंजन दिया गया है, जबकि बलेनो कार में अभी भी के-सीरीज इंजन मिलता है।

  • हालांकि स्विफ्ट के नए इंजन में एक सिलेंडर कम दिया गया है और इसका पावर आउटपुट बलेनो के पेट्रोल इंजन से 8 पीएस और 1 एनएम कम है।

  • वर्तमान में बलेनो सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है, जबकि स्विफ्ट को केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। हालांकि हमारा मानना है कि जल्द स्विफ्ट सीएनजी को भी उतारा जा सकता है।

फीचर हाइलाइट्स

फीचर

2024 मारुति स्विफ्ट

मारुति बलेनो

एक्सटीरियर

एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

एलईडी डीआरएल

एलईडी टेल लाइट

फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स

15-इंच अलॉय व्हील

रूफ एंटीना

एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

एलईडी डीआरएल

एलईडी टेल लाइट

फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स

16-इंच अलॉय व्हील

रूफ एंटीना

इंटीरियर

ऑल ब्लैक डैशबोर्ड

फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

फुटवेल लाइटिंग

60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

ड्यूल-टोन डैशबोर्ड

फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

फुटवेल लाइटिंग

60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

कंफर्ट

ऑटोमेटिक एसी

रियर एसी वेंट्स

वायरलेस चार्जर

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

टाइप ए फ्रंट यूएसबी पोर्ट्स

टाइप ए और टाइप सी यूएसबी पोर्ट्स

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

रियर वाइपर वाशर

रियर डिफॉगर

डे-नाइट आईआरवीएम

क्रूज कंट्रोल

फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटोमेटिक हेडलाइट

पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

ऑटोमेटिक एसी

रियर एसी वेंट्स

हेड्स-अप डिस्प्ले

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

टाइप ए फ्रंट यूएसबी पोर्ट्स

टाइप ए और टाइप सी यूएसबी पोर्ट्स

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

रियर वाइपर वाशर

रियर डिफॉगर

ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

क्रूज कंट्रोल

फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटोमेटिक हेडलाइट

पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

इंफोटेनमेंट

9-इंच टचस्क्रीन

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एपल कारप्ले

6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

9-इंच टचस्क्रीन

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एपल कारप्ले

6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

सेफ्टी

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

हिल होल्ड असिस्ट

रियर पार्किंग कैमरा

रियर पार्किंग सेंसर

सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

ईबीडी के साथ एबीएस

6 एयरबैग

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

हिल होल्ड असिस्ट

360 व्यू कैमरा

रियर पार्किंग सेंसर

सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

ईबीडी के साथ एबीएस

2024 Maruti Swift Dashboard

  • दोनों हैचबैक की फीचर लिस्ट मिलती-जुलती है, लेकिन बलेनो में अभी भी नई स्विफ्ट की तुलना में कुछ एडवांटेज मिलते हैं। बलेनो में 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि स्विफ्ट गाड़ी में 15-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं। बलेनो में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है जिसका न्यू स्विफ्ट में अभाव है।

maruti baleno

  • इन दोनों मारुति कार के कॉमन फीचर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और ऑल अराउंड एलईडी लाइटिंग शामिल है। यहां तक कि इन दोनों में ही टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट दिया गया है।

  • इस कंपेरिजन में स्विफ्ट में भी कुछ एडवांटेज है जिनमें वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।

  • इन दोनों की सेफ्टी फीचर लिस्ट भी मिलती-जुलती है, लेकिन न्यू स्विफ्ट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं जबकि बलेनो में छह एयरबैग टॉप मॉडल्स (जेटा और अल्फा) में मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस:स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्राइस

2024 मारुति स्विफ्ट

मारुति बलेनो

6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

6.66 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये

न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेस मॉडल और टॉप मॉडल दोनों की कीमत मारुति बलेनो से कम है, लेकिन इन दोनों की प्राइस में ज्यादा अंतर नहीं है।

निष्कर्ष

दोनों ही मारुति कार फीचर लोडेड हैं लेकिन बलेनो में स्विफ्ट की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलता है। हालांकि बलेनो में 16-इंच अलॉय व्हील, 360 डिग्री व्यू कैमरा, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे कुछ फीचर का एडवांटेज भी मिलता है। वहीं स्विफ्ट में वायरलेस चार्जिंग और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग का एडवांटेज दिया गया है।

2024 स्विफ्ट में नया जेड सीरीज इंजन दिया गया है जिसकी परफॉर्मेंस बलेनो से कम है। हालांकि अतिरिक्त पावर और फीचर के लिए बलेनो की कीमत भी स्विफ्ट से थोड़ी ज्यादा रखी गई है। इसके अलावा बलेनो सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है, जबकि हाल फिलहाल स्विफ्ट में सीएनजी पावरट्रेन नहीं दिया गया है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience