नई स्कोडा सुपर्ब से उठा पर्दा, भारत में 2024 में हो सकती है लॉन्च

संशोधित: नवंबर 03, 2023 03:47 pm | सोनू | स्कोडा सुपर्ब

  • 823 Views
  • Write a कमेंट

4th-gen Skoda Superb

  • नई स्कोडा सुपर्ब को नए मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है।

  • इसमें कई नए फीचर और नए कलर शेड दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, और कई एडीएएस फीचर दिए गए हैं जिनमें इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें टर्बो-पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है।

  • इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

2024 स्कोडा सुपर्ब से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी ने पर्दा उठाया दिया है। चौथी जनरेशन सुपर्ब को नए डिजाइन, नए फीचर और कई पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है। क्या कुछ हुए हैं इसमें बदलाव, जानेंगे यहांः

नया डिजाइन

4th-gen Skoda Superb Front

नई सुपर्ब को स्कोडा के नए मॉडर्न सॉलिड डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। यूरोपियन मार्केट में इसे दो बॉडी शेपः सेडान और कॉम्बी (एस्टेट) में पेश किया गया है। भारत में इसका केवल सेडान वर्जन आएगा, ऐसे में हम सिर्फ इसी के डिजाइन अपडेट की बात करेंगे। इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल, नई एलईडी हेडलाइटें और नई डीआरएल, और शार्प डीटेल्स के साथ नया बंपर दिया गया है। कंपनी ने इसके फॉग लैंप्स को हटा दिया है।

4th-gen Skoda Superb Side
4th-gen Skoda Superb Rear

इसकी साइड प्रोफाइल पहले जैसी ही है, हालांकि यहां पर बदलाव के तौर पर शोल्डर लाइन और नीचे की तरफ क्रीज लाइन दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं जिनका साइज 16 इंच से लेकर 19 इंच तक है। आगे की तरह स्कोडा ने इसके पीछे वाले हिस्से में भी कई बदलाव किए हैं। पीछे की तरफ इसमें नई सी-शेप एलईडी टेललैंप्स, इंडिविजुअल लाइट एलिमेंट्स और बिना फॉक्स एग्जॉस्ट वेंट्स के साथ नया बंपर दिया है।

नया केबिन

4th-gen Skoda Superb Cabin

नई स्कोडा सुपर्ब का केबिन पूरी तरह से नया है। कंपनी ने इसके केबिन में अलग-अलग थीम का ऑप्शन रखा है। इसके नए डैशबोर्ड पर वर्टिकल स्लेट्स दी गई है, जिनमें कॉर्नर एसी वेंट्स भी लगे हैं। इसके अलावा इसमें बड़ी 13-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, और स्मार्ट डिस्प्ले के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल डायल्स भी दिए गए हैं।

4th-gen Skoda Superb Wireless Phone Charger

इसका सेंटर कंसोल अब स्टीयरिंग व्हील के पीछे दिए गए स्टाल्क से ऑपरेट होता है, इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में अब ड्राइव सिलेक्टर फीचर नहीं मिलता है। इसकी जगह एक ट्रे दी गई है, जिसमें आप अपना फोन रख सकते हैं, और इस ट्रे को स्लाइड करने के बाद नीचे एक कप होल्डर मिलता है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया सेडान और स्कोडा कुशाक एसयूवी के स्टाइल वेरिएंट में फिर शामिल हुआ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसका सेंटर कंसोल सेंट्रल ट्यूनल में मिला हुआ है जिसे फ्रंट आर्मरेस्ट और स्टोरेज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी अपहोल्स्ट्री 100 प्रतिशत रीसाइकल मैटेरियल से बनी है।

फीचर और सेफ्टी

4th-gen Skoda Superb 13-inch Touchscreen

13-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्ट डायल्स के अलावा नई स्कोडा सुपर्ब कार में 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूलिंग फंक्शन के साथ फास्ट वायरलेस फोन चार्जर, 45वॉट यूएसबी टाइप ए चार्जर, मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरु

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और कुछ एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर दिए गए हैं जिनमें टर्न असिस्ट, इमरजेंसी स्टीयरिंग असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और क्रॉस-रोड असिस्ट शामिल है।

इंजन

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2-लीटर डीजल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड

पावर

150पीएस

204पीएस/265पीएस

150पीएस/193पीएस

204पीएस

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीएसजी

7-स्पीड डीएसजी

7-स्पीड डीएसजी

6-स्पीड डीएसजी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें ऊपर बताए सभी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं और वहां पर ग्राहकों को इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन के अलावा टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड का विकल्प भी मिलेगा।

प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ सुपर्ब इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है, इस दौरान इसे 25.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलेगी। प्लग-इन हाइब्रिड सुपर्ब 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। भारत में 2024 सुपर्ब को केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन में बिना प्लग-इन हाइब्रिड के पेश किया जा सकता है।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

4th-gen Skoda Superb Rear

नई स्कोडा सुपर्ब को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और भारत में इसे 2024 के आखिर तक उतारा जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यहां इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा सुपर्ब पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience