किया कार्निवल के इंटीरियर को डीसी2 डिजाइन ने दिया बिजनेस क्लास लुक, अंदर मौजूद है टीवी और फ्रिज
संशोधित: जुलाई 22, 2021 11:44 am | भानु | किया कार्निवल 2020-2023
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
वैसे तो किया कार्निवल को एक लग्जरी कार कहें तो इसमें कोई गलत बात नहीं है मगर आपको और भी ज्यादा लग्जरी एक्सपीरियंस चाहिए तो डीसी2 डिजाइन ने इसके इंटीरियर को कुछ इस तरह से मॉडिफाय किया है जो आप इन तस्वीरों में देखेंगे।
कंपनी ने इसके इंटीरियर के पूरी तरह से बदल दिया है जहां काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में दो सोफा जैसी रिक्लाइनेबल सीटें भी दी गई है जिससे आपको बिजनेस क्लास एक्सपीरियंस मिलता है।
डीसी2 आपके लिए बजट के हिसाब से कई तरह के कस्टमाइजेशन कर सकती है। इसके टॉप मॉडल में कंपनी ने काफ सपोर्ट के साथ 23 इंच चौड़ी सोफा सीट्द दी है। इन सीटों में मसाज और वेंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है। काफी महंगे लैदर वाली ये सीटें 150 डिग्री तक रिक्लाइन हो सकती है और इन्हें आगे पीछे किया जा सकता है। यहां तक कि आप इन्हें एक आलीशान बैड बनाकर इसपर आराम भी कर सकते हैं।
केबिन में दो से ज्यादा लोगों को बैठाने के लिए रियर फेसिंग सीटें भी इसमें दी गई है। इनकी चौड़ाई अच्छी खासी है और इनमें भी अच्छी क्वालिटी के लैदर का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों फोल्डेबल सीटों के बीच 15 लीटर का फ्रिज दिया गया है। इसमें कप रखे जा सकते हैं और 4 जनों के हिसाब से इसे टेबल में भी कन्वर्ट किया जा सकता है। काम नहीं आने पर इसे वापस सीटों के नीचे शिफ्ट किया जा सकता है।
इस कार में 32 इंच का टीवी भी दिया गया है जिसका व्यू केवल दो ही पैसेंजर्स को मिल सकता है।
कार्निवल के इस मॉडिफाइड वर्जन का लाइटिंग सेटअप काफी अच्छा है जिसमें कंपनी ने एलईडी स्वाइवल लाइट्स दी हैं।
प्राइवेसी के लिए डीसी2 ने इसमें पावर्ड ब्लाइंड्स भी इंस्टॉल किए हैं। इसके लिए एक बटन दिया गया है और गर्मियों में कड़ी धूप से बचने के लिए ये काफी काम आता है।
डीसी2 को कार्निवल के इंटीरियर को मॉडिफाय करने में 25 से 40 दिन लगे। किआ कार्निवल के इस कस्टमाइजेशन पैकेज की कीमत 9.80 लाख रुपये से लेकर 19.50 लाख रुपये के बीच है। इस तरह से मॉडिफाय कराने के लिए आपको आरटीओ से परमिशन लेने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
यह भी देखें: किया कार्निवल ऑन रोड प्राइस