रेनो क्विड ई-टेक ईवी ब्राजील में की गई स्पॉट,क्या भारत में भी होगी लॉन्च?

संशोधित: मार्च 25, 2022 06:23 pm | भानु | रेनॉल्ट क्विड

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

renault kwid e-tech

  • भारत में उपलब्ध हैचबैक के लेटेस्ट वर्जन पर बेस्ड है क्विड ई-टेक ईवी
  • इसके चाइनीज और यूरोपियन वर्जन में दिया गया है 26.8 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक जिनकी क्रमश: 295 किलोमीटर और 271 किलोमीटर है रेंज 
  • इसके ब्राजील मॉडल में एक बड़े बैट्री पैक का भी रखा जा सकता है ऑप्शन

ब्राजील की सड़कों पर रेनो क्विड ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि ये जल्द साउथ अमेरिकन मार्केट्स में लॉन्च की जा सकती है। 

renault kwid e-tech

क्विड ई-टेक ईवी चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध क्विड के जेडई और यूरोप में बिकने वाली डासिया स्प्रिंग ईवी जैसी ही इलेक्ट्रिक कार है। बता दें कि क्विड के इस इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया जा चुका है। इसमें ​दी गई फ्रंट ग्रिल,हेडलैंप डिजाइन,अलॉय व्हील्स और टेललाइट्स हूबहू चाइनीज वर्जन जैसी ही है। 

इस कार के यूरोपियन और चाइनीज वर्जन में 26.8 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जो 250 से 300 किलोमीटर तक की रेंज और इसमें 44 पीएस की पावर एवं 125 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो क्विड ई-टेक में चाइनीज और यूरोपियन मॉडल से बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा। 

renault kwid e-tech

इस मिनी इलेक्ट्रिक हैचबैक में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (एडवांस्ड टेलीमैटिक्स), रियर पार्किंग कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  ये कार एसी और डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: रेनो डस्टर का भारत में प्रोडक्शन हुआ बंद

भारत में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक को शायद इस साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि कंपनी का फिलहाल इसे यहां लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है। अभी कई ब्रांड्स की ओर से भारत में अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जाएगी ऐसे में रेनो इस सेगमेंट में परफैक्ट एंट्री लेने के लिए क्विड को ही विकल्प के तौर पर चुन सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट क्विड

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience