नई हुंडई ट्यूसॉन से 13 जुलाई को उठेगा पर्दा
प्रकाशित: जून 23, 2022 07:43 am । सोनू । हुंडई ट्यूसॉन
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने मई 2022 में कंफर्म किया था कि वह इस साल के मध्य तक चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन को भारत लाएगी। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इस एसयूवी कार से 13 जुलाई को पर्दा उठाएगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी इस गाड़ी को पहले ही पेश कर चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश की गई नई ट्यूसॉन पहले से ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश है। इसमें पेरामेट्रिक ग्रिल के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल में कई शार्प कट और क्रीज लाइन और 19 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड फेंग शेप्ड स्प्लिट एलईडी टेललाइटें और बंपर पर पैरामेट्रिक पेटर्न व फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है।
हुंडई ने नई ट्यूसॉन के डैशबोर्ड को भी अपडेट किया है। इसमें 10.25 इंच की दो डिस्प्ले लगी है जिनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है जबकि दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर का काम करती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दे सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 2022 ट्यूसॉन भारत में पहली हुंडई कार होगी जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कई पावरट्रेन में उपलब्ध है जिनके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। भारत में चौथी जनरेशन ट्यूसॉन में कौनसे इंजन दिए जाएंगे इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। मौजूदा ट्यूसॉन में 152पीएस 2-लीटर पेट्रोल (6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ) और 185पीएस 2-लीटर डीजल (8-स्पीड ऑटोमेटिक) की चॉइस मिलती है।
2022 हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन जीप कंपास, फोक्सवैगन टिग्वान और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई ने इंडोनेशिया में अपनी नई एमपीवी का टीजर किया जारी, भारत में भी लॉन्च हो सकती है ये कार