फॉक्सवेगन लाई वेंटो का स्पोर्टी वेरिएंट
प्रकाशित: मार्च 05, 2018 06:41 pm । dinesh । फॉक्सवेगन वेंटो 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन अपनी लोकप्रिय सेडान वेंटो का स्पोर्टी वेरिएंट लेकर आई है। इसे वेंटो स्पोर्ट नाम दिया गया है। वेंटो स्पोर्ट को हाइलाइन प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वेंटो हाइलाइन प्लस से करीब 25,000 रूपए महंगी हो सकती है। वेंटो हाइलाइन प्लस पेट्रोल की कीमत 12.48 लाख रूपए और हाइलाइन प्लस डीज़ल की कीमत 13.87 लाख रूपए है।
वेंटो स्पोर्ट में कार्बन-फाइबर फिनिशिंग वाले बाहरी शीशे, फ्रंट फेंडर पर क्रोम वाली स्पोर्ट बैजिंग, ग्लोसी ब्लैक रूफ, नए साइड फोइल्स और ग्लोसी ब्लैक रियर स्पॉइलर दिया गया है। वेंटो स्पोर्ट में नए रेड कलर का विकल्प भी रखा गया है।
इस में एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और 16 इंच के पोर्टेगो अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हाइलाइन प्लस वेरिएंट पर बेस है। फीचर लिस्ट की बात करें तो इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल/फोल्डेबल बाहरी शीशे, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इंफोटेंमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है।
वेंटो स्पोर्ट में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का टीएसआई इंजन दिया जा सकता है, जो 105 पीएस की पावर देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन दिया जा सकता है, जो 110 पीएस की पावर देता है।
यह भी पढें : नई हुंडई एलीट आई20 की तुलना होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से