शुरू हुई विटारा ब्रेज़ा की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 10, 2016 11:59 am । nabeel । मारुति ग्रैंड विटारा
- 46 Views
- Write a कमेंट
मारूति जल्द ही आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इसे काफी दमदार लुक के साथ पेश किया गया है। अगर आप भी इस कार की चाहत रखते हैं तो देर ना करें। कई बड़े शहरों में कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग राशि 21,000 रूपए रखी गई है। कार संभावित कीमत 6.5 लाख से 9.5 लाख रूपए रहने की उम्मीद है। संभावना है कि इसे मार्च में लॉन्च कर दिया जाएगा। कार की डिलीवरी 2016 की पहली तिमाही से शुरू हो जाएगी। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टीयूवी-300 से होगा।
विटारा ब्रेज़ा को ऑटो एक्सपो के पहले दिन शो-केस किया गया। इसका ओवर-ऑल डिजायन काफी अच्छा है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि यह मारूति का एकदम नया प्रोडक्ट है। इसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों और सड़कों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट लुक को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। ग्रिल पर दी क्रोम फिनिश इसे बोल्ड और आकर्षक बनाती है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शुरू में इसे केवल डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसमें 1.3 लीटर का डीडीआईएस200 इंजन मिलेगा, जो 88बीएचपी की पावर और 200एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कार का माइलेज 23.65 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। संभावना है कि भविष्य में इसे पेट्रोल इंजन में भी उतारा जाएगा। पेट्रोल में 1.2 लीटर और 1.4 लीटर वीवीटी के इंजन देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मारूति विटारा ब्रेजा में ड्यूल एयर बैग, एबीएस के साथ ईबीडी और सुज़ुकी टीईसीटी जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:भारत में सिर्फ डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है विटारा ब्रेज़ा
सोर्सः इंडियनऑटोब्लॉग