दिवाली पर लॉन्च होगा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन

संशोधित: मई 30, 2016 04:32 pm | tushar | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

लॉन्चिंग के साथ ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। इस प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज़ व्हीकल) को 15 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई हैं। पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार इनोवा क्रिस्टा को फिलहाल दो डीज़ल इंजन में उतारा गया है। अब खबर है कि इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन दिवाली पर लॉन्च होगा। पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन दिया जाएगा। टोयोटा ने दिल्ली-एनसीआर में लगे डीज़ल बैन को देखते हुए इस वर्जन को उतारने का फैसला किया है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स -मार्केटिंग) एन. राजा के मुताबिक बीते साल दिसंबर से बड़े इंजन वाली डीज़ल कारों पर लगे बैन की वजह से हमारी बिक्री में हर महीने 800 यूनिट की गिरावट दर्ज हुई है। इस स्थिति को देखते हुए हमने 2.7 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के डवलपमेंट का काम तेज़ कर दिया है। जापान में इंजीनियर इस नए इंजन पर काम कर रहे हैं। इस वेरिएंट को दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दौरान लॉन्च करने की योजना है।

क्रिस्टा से पहले मौजूदा इनोवा भी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध थी। इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था। कम डिमांड के कारण इसे बंद कर दिया गया। इंडोनेशिया में क्रिस्टा 2.0 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। हालांकि इस इंजन को भारत में नहीं उतारा जाएगा। टोयोटा के जापानी और भारतीय इंजीनियर नए इंजन पर काम कर रहे हैं। इस इंजन को मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।      

मौजूदा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के डीज़ल इंजन मौजूद हैं। 2.4 लीटर वाले इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं 2.8 लीटर वाले इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा के लिए इसलिए जरूरी है नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारत में उतारना

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience