टियागो को नया अंदाज़ देगी टाटा की यह स्पेशल किट
संशोधित: जून 15, 2016 07:01 pm | tushar | टाटा टियागो 2015-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
क्या आपके पास टाटा टियागो कार है या फिर आप जल्द ही टियागो खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। टाटा, टियागो के लिए खास ‘एक्टिव’ एक्सेसरीज पैकेज या किट लेकर आई है। इसकी मदद से इस खूबसूरत हैचबैक को स्पोर्टी क्रॉसओवर जैसा लुक दिया जा सकता है। इस पैकेज के लिए 35,000 रूपए से 40,000 रूपए एक्सट्रा देने होंगे।
क्या मिलेगा एक्टिव एक्सेसरीज पैकेज में...
इस एक्सेसरीज पैकेज में आपको कई तरह के बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेटें, ब्लैक क्लेडिंग और मैटेलिक लाइन वाली साइट स्कर्ट, ब्लैक रूफ, सिल्वर रूफ रेल्स, ब्लैक विंग मिरर और नए डिजायन के अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके अलावा कुछ बॉडी स्टीकर्स भी मिलेंगे, जो टियागो को भीड़ से अलग हटकर दिखाने में मददगार होंगे।
दूसरी कारें मसलन टोयोटा इटियॉस क्रॉस, हुंडई आई-20 एक्टिव, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा में भी इस तरह की किट या एक्सेसरीज़ के पैकेज़ उपलब्ध हैं हालांकि इनकी कीमत के मुकाबले टियागो एक्टिव किट ज्यादा किफायती पड़ेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा टियागो को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है। इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.1लीटर का 3-सिलेन्डर रेवोटॉर्क इंजन लगा है। इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
टाटा टियागो की शुरूआती कीमत 3.20 लाख रूपए है, जो 5.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसे अब तक 22 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।