• English
    • Login / Register

    टाटा टियागो का ऑटोमैटिक वर्जन तैयार, कैमरे में कैद हुई झलक

    संशोधित: जुलाई 04, 2016 08:16 pm | raunak

    13 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा टियागो को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के बाद जल्द ही कंपनी इसका ऑटोमैटिक वर्जन लाने वाली है। ऑटोमैटिक टियागो को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे सितंबर के आस-पास लॉन्च किए जाने की संभावना है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में जेस्ट और नैनो की तरह ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दिया जाएगा। ऑटोमैटिक वर्जन को शुरूआत में केवल पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा, डीज़ल वर्जन बाद में आएगा। लॉन्चिंग के बाद ऑटोमैटिक टियागो का मुकाबला मारूति सेलेरियो ऑटोमैटिक से होगा।    

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। पेट्रोल वर्जन में 1.2लीटर का 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन लगा है। यह इंजन 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.1लीटर का 3-सिलेंडर रेवोटॉर्क इंजन मौजूद है। इसकी पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है। संभावना है कि ऑटोमैटिक वर्जन को भी कंपनी काफी प्रतिस्पर्धी और आक्रामक कीमत पर उतारेगी।

    बीते हफ्ते ही कंपनी ने टियागो के लिए खास बॉडी किट भी जारी की थी। जो इसे स्पोर्टी क्रॉस-ओवर हैचबैक जैसा लुक देगी। टाटा मोटर्स की योजना ऐसी ही किट लगी टियागो एक्टिव लाने की है, इसका कॉन्सेप्ट फरवरी में आयोजित इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया गया था। टियागो एक्टिव की टक्कर शेवरले बीट एक्टिव से होगी। टाटा टियागो को लॉन्चिंग के बाद से ही अच्छी सफलता हासिल हुई है। कार ने 22 हजार बुकिंग का आंकड़ा पार लिया है। इसकी कुल बिक्री में 85 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल वेरिएंट का है।

    यह भी पढ़ें : टियागो को नया अंदाज़ देगी टाटा की यह स्पेशल किट

    सोर्स: ऑटोकारइंडिया

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience