ऑटो एक्सपो की स्टार कारें, डालिए एक नज़र
प्रकाशित: फरवरी 10, 2016 06:49 pm । saad
- 20 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो-2016 देश में हुआ अब तक का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट रहा है। यहां पेश हुई चमचमाती, दमदार और स्टाइलिश कारों ने दर्शकों की पलकें और कदम दोनों थाम लिए। एक्सपो में वैसे तो कई कंपनियों ने अपनी नई और मौजूदा कारों को पेश किया। लेकिन इनमें कुछ कारें ऐसी भी थीं जो पूरे ऑटो एक्सपो के दौरान छाई रहीं। यहां हम लाए हैं ऐसी ही कारों की लिस्ट, जो रहीं आकर्षण का मुख्य केंद्र। जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
मारूति विटारा ब्रेज़ा
शुरूआत करते हैं मारूति विटारा ब्रेज़ा से। जिस दिन विराटा ब्रेज़ा का पहला टीज़र सामने आया, उसी दिन से इस कार की फैन फॉलोइंग बढ़ती चली गई। इसके साथ कंपनी अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतरने जा रही है। इस सेगमेंट का खुमार देश में छाया हुआ है। इस सेगमेंट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट और टीयूवी-300 का दबदबा है। कंपनी की योजना इस सेगमेंट की पॉपुलर्टी को भुनाने की है। छोटी एसयूवी होने के बाद भी इसके लुक्स दमदार हैं। इसमें 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा जो 90पीएस की पावर के साथ 200एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स उपलब्ध होगा। यह कार मार्च में लॉन्च होगी।
रेनो डस्टर फेसलिफ्ट
कहना गलत नहीं होगा नई रेनो डस्टर कंपनी के लिए किस्मत बदलने वाली कार साबित हो सकती है। डस्टर को साल 2012 में उतारा गया था। इसने लंबे वक्त तक अपने सेगमेंट में राज किया है। खासकर युवाओं में यह कार खासी लोकप्रिय साबित हुई। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के रूप में देखने को मिलेगा। क्रेटा से मुकाबले को देखते हुए इसके एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव किए गए हैं।
होंडा बीआर-वी
होंडा बीआर-वी वह कार है जिसका देश में काफी समय से इंतजार हो रहा है। यह कार थाईलैंड और इंडोनेशियाई बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। देश में भी यह जल्द ही उतारी जाएगी। इसका मुख्य मुकाबला क्रेटा और डस्टर से होगा। इसके डिजायन में मोबिलियो एमपीवी की छाप नज़र आती है। कंपनी इसे 5 और 7 सीटर ऑप्शन में पेश करेगी जो एक प्लस पॉइंट होगा। इसे पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसमें 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल व 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन लगा होगा। बीआर-वी की लॉन्चिंग इस महीने के आखिर तक हो सकती है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी ऑटो एक्सपो में छाई रही। नई इनोवा को इंडोनेशिया और थाईलैंड में उतारा जा चुका है। भारत में इसे इनोवा क्रिस्टा नाम दिया गया है। एक बड़ी पारिवारिक कार के तौर पर इनोवा भारत में जाना पहचाना नाम है। हालांकि लंबे वक्त से इसमें अपडेट की जरूरत महसूस की जा रही थी। नई इनोवा ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफार्म, फ्रैश एक्सटीरियर के साथ आएगी इसमें नए 2.4 लीटर डीज़ल इंजन के अलावा इंटीरियर में भी नयापन और नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
फोर्ड मस्टैंग
कई लोगों के लिए आईकॉनिक सुपरकार फोर्ड मस्टैंग को सामने से देखना जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा बन गया होगा। यह जल्द ही भारत में नजर आएगी। देश में इस कार का केवल टॉप वेरिएंट ‘जीटी’ उपलब्ध होगा। इस सुपरकार में 5.0 लीटर टीआई-वीसीटी वी8 इंजन लगा है, जो 435पीएस पावर और 542एनएम टॉर्क देता है। यह कार कंवर्टिबल ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।
सैंगयॉन्ग टिवोली
देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए फिर से तैयार है। टीयूवी-300 के रूप में एक सफल कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के बाद महिन्द्रा अपनी कोरियन कंपनी की सैंगयॉन्ग टिवोली के साथ नया दांव खेलने को तैयार है। सैंगयॉन्ग टिवोली विदेशी बाजार में पहले से ही उपलब्ध है, जिसे देखते हुए कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। यहां टिवोली हुंडई की क्रेटा और रेनो डस्टर को टक्कर देगी। इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद टिवोली में ई-एक्सजीआई 160 इंजन लगा है जो 120पीएस की पावर के साथ 157एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं भारत में इसमें टीयूवी-300 में दिया गया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन भी देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:शुरू हुई विटारा ब्रेज़ा की बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च