रेनो लाई विंटर क ैंप, एक्सेसरीज और पार्ट्स पर मिलेगी आकर्षक छूट
प्रकाशित: नवंबर 19, 2018 06:55 pm । dhruv attri । रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019
- 16 Views
- Write a कमेंट
हर साल की तरह रेनो ने इस बार भी विंटर कैंप शुरू किया है। यह कैंप 19 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 25 नवंबर तक चलेगा। इस कैंप में कार का चेक-अप और फ्री वॉश करने के अलावा एक्सेसरीज और पार्ट्स पर आकर्षक छूट भी मिलेगी।
कंपनी के अनुसार विंटर कैंप के दौरान एक्सेसरीज पर 50 फीसदी, चुनिंदा पार्ट्स पर 10 फीसदी और लैबर चार्ज पर 15 फीसदी छूट दी जाएगी। रेनो सिक्योर पर 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
कार की इंश्योरेंस रिन्यू करवाने वाले ग्राहकों के लिए भी कंपनी खास ऑफर लेकर आई है। अगर आप माईरेनो एप के रजिस्टर्ड यूजर हैं तो आपको चुनिंदा ब्रांड के टायर पर स्पेशल छूट और चुनिंदा पार्ट्स व एक्सेसरीज पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। कैंप में ग्राहकों के लिए कुछ फन एक्टिविटिज़ भी की जाएगी, जिस में गिफ्ट भी मिलेंगे।
यह भी पढें : लॉन्च से पहले जानिये नई मारूति अर्टिगा के दाम !
0 out ऑफ 0 found this helpful