मुकाबला: पावरफुल क्विड Vs मारूति के-10 Vs हुंडई इयाॅन 1.0 लीटर

प्रकाशित: अगस्त 22, 2016 05:28 pm । nabeelरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में रेनो क्विड किसी पहचान की मोहताज नहीं। एसयूवी जैसे लुक और आकर्षक फीचर्स की बदौलत लोगों ने इसे हाथो हाथ लिया। हालांकि इसमें कम पावर को लेकर थोड़ी प्रतिक्रिया मिली। लेकिन रेनो ने पावरफुल क्विड को लाॅन्च करके इस समस्या का भी हल निकाल दिया। मारूति सुज़ुकी आॅल्टो और हुंडई इयाॅन की तरह अब रेनो क्विड भी 1.0 लीटर इंजन में आ गई है। पहले यह कार केवल 799सीसी इंजन में ही उपलब्ध थी। पावरफुल क्विड का मुकाबला आॅल्टो के-10 और हुंडई इयाॅन 1.0 लीटर से है।

रेनो ने 799सीसी वाली क्विड और इसके पावरफुल वर्जन की डिजायन में कोई अंतर नहीं रखा है। पावरफुल क्विड के आउट साइड मिरर पर सिल्वर फिनिश और साइड में रंग-बिरंगी ग्राफिक्स दी गई है। वहीं मारूति ने आॅल्टो-800 और इसके पावरफुल वर्जन के-10 की डिजायन में काफी अंतर रखा है। इनके विपरीत, हुंडई ने इयाॅन के 0.8 लीटर और 1.0 लीटर वर्जन के डायमेंशन में थोड़ा अंतर किया है। यहां हम करेंगे तीनो कारों की एक-दूसरे से तुलना और जानेंगे कि कौन किस पर भारी पड़ती है। जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पावरफुल क्विड में 999सीसी का इंजन दिया गया है। जबकि के-10 और हुंडई इयाॅन में 998सीसी का इंजन लगा है। पावर के मामले में हुंडई इयाॅन सबसे आगे है। इसकी पावर 69 पीएस है। वहीं 68 पीएस की पावर के साथ क्विड और के-10 दूसरे नम्बर पर है। हालांकि माइलेज के मामले में आॅल्टो के-10 बाजी मार जाती है। इसका माइलेज 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं क्विड का माइलेज 23.01 किमी प्रति लीटर और इयाॅन का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर है। इन तीनों में के-10 ही एक मात्र कार है, जिसमें आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स (आॅटो गियरशिफ्ट) दिया गया है। क्विड और इयाॅन में मैनुअल गियरबाॅक्स लगा है।

कद-काठी

चाहे बात केबिन की हो या फिर एक्सटीरियर की, कद-काठी के मामले में रेनो क्विड ही आगे है। इसका बूट स्पेस 300 लीटर है। क्विड का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो पावरफुल क्विड में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेटेलाइट नेविगेशन दिया गया है। इस कारण फीचर के मामले में क्विड सभी कारों पर भारी पड़ती है। इसके अलावा अन्य सभी फीचर्स तीनों कारों में समान है। तीनो कारों में फ्रंट पावर विंडो, यूएसबी, आॅक्स-इन, रेडियो कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल ओआरवीएम और ड्राइव साइड एयरबैग दिया गया है।

निष्कर्ष

तुलना करने के बाद कहा जा सकता है कि तीनों ही कारें किसी ना किसी मामले में एक-दूसरे से अव्वल है। जैसे ओवरआॅल डिजायन और फीचर्स के मामले में रेनो क्विड आगे है तो पावर के मामले में हुंडई इयाॅन सबसे आगे है। इसी प्रकार माइलेज के मामले में मारूति के-10 सबसे आगे है। बात करें कीमत की तो के-10 सबसे महंगी है, जबकि इयाॅन सबसे सस्ती। कीमत के मामले में रेनो क्विड इन दोनों के बीच पोजिशन है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience