• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में आर-8 होगी ऑडी की लीडर कार

प्रकाशित: जनवरी 12, 2016 04:35 pm । sumitऑडी आर8

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

परफॉर्मेंस सुपरकार आर-8 ऑटो एक्सपो-2016 में ऑडी कारों की लीडर होगी। फरवरी में होने वाले इस एक्सपो में ऑडी तीन कारों को शो-केस करने जा रही है।

नई आर-8 पहले आए मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा दमदार और फुर्तीली है। हालांकि कंपनी ने इसके डिज़ायन में बहुत बदलाव नहीं किया है। लेकिन इंटीरियर में नयापन देखने को मिलेगा। नई आर-8 के केबिन में सबसे बड़ा अपडेट 12.3-इंच का ऑडी वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम है, जिसे ड्राइवर अपने हिसाब से सेट कर सकता है। हालांकि यह तय नहीं है कि भारत आने वाले मॉडल में यह फीचर मिलेगा या नहीं। इसे ऑडी ने 2015 के जिनेवा मोटर शो में दिखाया गया था। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-एएमजी जीटी, पोर्श 911 टर्बो और मैक्लारेन-570 एस से होगा।

नई आर-8 को तैयार करने में आधे से ज्यादा चीजें आर-8 एलएमएस से ली गईं हैं। पावर की बात करें तो नई आर-8 में 5.­2 लीटर का वी-10 इंजन दिया गया है, जो दो विकल्पों के साथ आएगा। ज्यादा पावर वाली आर-8 प्लस का इंजन 610 पीएस पावर जनरेट करेगा। जबकि दूसरा इंजन 540 एचपी पावर जनरेट करेगा। आर-8 प्लस 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.­2 सेकंड में पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसके साथ 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसका क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम सभी पहियों को पावर देगा।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी आर8 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience