ऑडी क्यू-7 का फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत 72 लाख रूपए
संशोधित: दिसंबर 11, 2015 11:25 am | nabeel | ऑडी क्यू7 2006-2020
- 23 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने क्यू-7 का फेसलिफ्ट वर्जन गुरूवार रात को लॉन्च किया। इसकी कीमत 72 लाख रूपये (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है। वहीं इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 77.5 लाख रूपए रखी गई है। नई क्यू-7 पहले मॉडल के मुकाबले 37 एमएम छोटी, 15 एमएम कम चौड़ी और 300 किलोग्राम हल्की तो है ही, साथ ही यह पहले से ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत भी नजर आती है।
नई क्यू-7 में 3.0 टीएफएसआई सुपरचार्जड वी6 इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 333 बीएचपी पावर और 440 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 8-स्पीड टिपट्रोनिक ट्रांसमिशन दिया गया है यह कार को 6.3 सेकेण्ड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा तक की स्पीड तक पहुंचने में मदद करता है। यह पुरानी क्यू-7 की तुलना में 1.6 सेकेण्ड तेज है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ऑडी क्यू-7 के एक्सटीरियर पर गौर करें तो इसमें बोल्ड ग्रिल के साथ नए डिज़ायन के हैडलैंप्स दिए गए हैं। वहीं एलईडी टेललैप्स क्लस्टर व नए बंपर्स के साथ आगे और पीछे दोनों ही तरफ से कार को नया लुक मिलता है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो क्यू-7 में नया मीडिया सेंटर नॉब और गियर लीवर दिया गया है। इसके अलावा नया इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ बोस ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली लैदर सीटें, सनरूफ, फोर जोन क्लाईमेट कंट्रोल एसी, टचपैड, 360 डिग्री कैमरा, और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर इसमें मिलेंगे। आॅडी क्यू-7 को मर्सिडीज बेंज जीएल-क्लास, बीएमडब्लयू एक्स 5 और वोल्वो एक्ससी 90 से मुकाबला करना होगा।
यह भी पढ़ें :