नई मारूति अर्टिगा में मिलेंगे ये काम के फीचर, 21 नवंबर को होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 16, 2018 03:25 pm । dinesh
- 23 Views
- Write a कमेंट
मारूति ने नई अर्टिगा एमपीवी का ऑफिशियल वीडियो जारी किया है। वीडियो में कार के केबिन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। नई अर्टिगा एमपीवी को 21 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा।
नई अर्टिगा के केबिन का लेआउट काफी हद तक इंडोनेशियन मॉडल से मिलता-जुलता है। नई अर्टिगा के डैशबोर्ड पर इंफोटेंमेंट स्क्रीन और एसी वेंट को काफी अच्छे से फिट किया गया है। स्टीयरिंग पर नज़र दौड़ाएं तो यहां वुडन हाइलाइटर दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम बनाते हैं। ड्राइवर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए स्टीयरिंग व्हील पर मल्टी-फंक्शन कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। डैशबोर्ड पर एक फॉक्स वुड पट्टी भी दी गई है, जो इसे दो भागों में बांटती है। हालांकि इस पर इस्तेमाल हुआ वुड कलर इंडोनेशियन मॉडल की तुलना में कम डार्क है।
भारत आने वाली अर्टिगा और इंडोनेशियन मॉडल की फीचर लिस्ट में बदलाव देखे जा सकते हैं। इंडोनेशियन मॉडल के मुकाबले भारतीय मॉडल में ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला मारूति का स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। कार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी अलग नज़र आता है। इस पर स्मार्ट हाइब्रिड बैजिंग दी गई है जबकि इंडोनेशियन मॉडल में यह बैजिंग नहीं दी गई है।
भारत आने वाली नई अर्टिगा में सेकेंड और थर्ड रो एडजस्टेबल हैडरेस्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट कप होल्डर, रिक्लाइनिंग थर्ड सीट और 12 वॉट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर भी मिलेंगे।
नई अर्टिगा को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में सियाज़ वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन मिलेगा। नई अर्टिगा के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में आएगी। नई अर्टिगा मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा अर्टिगा की कीमत 6.34 लाख रूपए से 10.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें : लॉन्च से पहले जानें, कितनी खास होगी नई मारूति अर्टिगा
0 out ऑफ 0 found this helpful