मिलिये मारूति की इलेक्ट्रिक वैगन-आर से
प्रकाशित: सितंबर 07, 2018 06:18 pm । dhruv attri । मारुति वैगन आर 2013-2022
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने नई दिल्ली में आयोजित मूव ग्लोबल मोबिलिटी समिट में वैगन-आर के इलेक्ट्रिक अवतार से पर्दा उठाया है। इसे जापान में उपलब्ध वैगन-आर पर तैयार किया गया है। सुज़ुकी ने साल 2017 में जापान में नई वैगन-आर को पेश किया था। यह हियरटेक प्लेटफार्म पर बनी है।
वैगन-आर इलेक्ट्रिक की बात करें तो इसे मारूति के गुरूग्राम स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे देश की अलग-अलग जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे लॉन्च करने पर विचार किया जाएगा।
मारूति सुज़ुकी की योजना 2020 तक भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार उतारने की है। भारत में इलेक्ट्रिक कारें लाने के लिए कंपनी ने पिछले साल टोयोटा के साथ एमओयू साइन किया था।
यह भी पढें : ऑडी ई-ट्रॉन का प्रोडक्शन शुरू, जल्द होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful