‘आई क्रिएट’ किट से विटारा ब्रेज़ा को दीजिए नया अंदाज़, कीमत 18,000 रूपए से शुरू
संशोधित: अक्टूबर 24, 2016 03:12 pm | tushar | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने विटारा ब्रेज़ा के लिए ‘आईक्रिट’ नाम से एक्सेसरीज किट लॉन्च की है। यह तीन विकल्प स्पोर्ट्स, अर्बन डायनामिक और ग्लैमर में उपलब्ध है। इसकी कीमत 18 हजार से लेकर 30,000 रूपए रखी गई है। इस किट के जरिये विटारा ब्रेज़ा को ज्यादा स्टाइलिश, स्पोर्टी और आकर्षक बनाया जा सकता है।
स्पोर्ट्स किट (कीमत 30,000 रूपए)
इस किट में दो ऑप्शन ‘एक्सीलेरेट’ और ‘वेलोसिटी’ मिलेंगे। एक्सीलेरेट किट खासतौर पर यलो बॉडी कलर वाली ब्रेज़ा पर ज्यादा फबेगी। यह किट एलडीआई और एलडीआई (ओ) वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट के लिए उपलब्ध होगी। इसमें आगे की तरफ गर्निश ग्रिल, फ्रंट एक्सटेंडर, बॉडी ग्राफिक्स, साइड स्कर्ट-प्लेट, व्हील पर 2 बॉडी कलर स्पोक, रियर स्किड प्लेट एक्सटेंडर और ड्यूल-टोन डोर-सिल गार्ड मिलेंगे। इन के अलावा डिजायनर मैट (एक्सीलेरेट पैकेज में), प्रीमियम कारपेट मैट (वेलोसिटी पैकेज में), ट्रंक ऑर्गनाइज़र, लैदर स्टीयरिंग व्हील कवर और नेक और बैक कुशन भी मिलेंगे।
ग्लैमर किट (कीमत 24,000 रूपए)
यह एक्सेसरीज पैकेज कार को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक बनाता है। यह भी दो विकल्प में उपलब्ध है। इसमें पहला है ग्लिट्ज़ और दूसरा है ऐलेगेंस। ग्लिट्ज़ खासतौर पर लाल बॉडी कलर वाली ब्रेज़ा पर ज्यादा अच्छा लगेगा। इस में भी फ्रंट गर्निश ग्रिल, फॉग लैंप्स, वार्निंग मिरर और बॉडी ग्राफिक्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर सीट के लिए डीवीडी प्लेयर, डिजायनर मैट (ग्लिटज़ पैकेज में), प्रीमियम कारपेट मैट (ऐलेगेंस पैकेज में) और डोर सिल गार्ड्स, कुशन और लैदर स्टीयरिंग व्हील कवर मिलेंगे।
अर्बन किट (कीमत 18,000 रूपए)
इस एक्सेसरीज पैकेज में अलग-अलग विकल्प शामिल नहीं है। इस में फ्रंट ग्रिल गार्निश, विंग मिरर, डोर वाइजर, फॉग लैंप्स और टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी साइड मोल्डिंग, प्रीमियम कारपेट मैट, डोर सिल गार्ड, कुशन, लैदर स्टीयरिंग व्हील कवर और ट्रंक ऑर्गेनाइज़र जैसे फीचर मिलेंगे।