जानिये, मारूति अर्टिगा लिमिटेड एडिशन से जुड़ी पांच अहम बातें
प्रकाशित: मई 18, 2018 04:13 pm । khan mohd.
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इन दिनों दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर काम कर रही है। मौजूदा अर्टिगा के स्टॉक को निपटाने के लिए कंपनी ने हाल ही इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। इसकी कीमत 7.88 लाख रूपए रखी गई है। यहां हम लाए हैं मारूति अर्टिगा लिमिटेड एडिशन से जुड़ी वो पांच बातें जो कई मामलों में इसे बनाती है कुछ खास और अलग...
1. बाहरी डिजायन में बदलाव
लिमिटेड एडिशन के बाहरी डिजायन में कुछ नए बदलाव हुए हैं। इस में रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर और क्रोम साइड मोल्डिंग शामिल है। इस में जेड वेरिएंट की तरह क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स और 15 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाने के लिए इस में लिमिटेड एडिशन बैजिंग भी दी गई है।
2. नए कलर का विकल्प
रेग्यूलर अर्टिगा पांच कलर सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक, ब्लू और पर्ल ब्लू में उपलब्ध है। लिमिटेड एडिशन को मरून, ग्रे और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इस में मरून और ग्रे नए कलर को शामिल किया गया है।
3. केबिन
लिमिटेड एडिशन के सेंट्रल कंसोल, एसी वेंट और डोर-साइड आर्मरेस्ट पर वुडन बॉर्डर दी गई है। सीट कवर को डार्क रेड/मरून कलर में रखा गया है। इन पर व्हाइट पाइपिंग की गई है, जो सीट कवर में ड्यूल-टोन कलर शेड वाला अहसास लाते हैं।
![]() |
![]() |
4. इंजन
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन लगा है, जो 93 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 67 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।
5. कीमत
मारूति अर्टिगा लिमिटेड एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.88 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 9.76 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, जयपुर) है। यह वी वेरिएंट से करीब 14-17 हजार रूपए महंगी है। इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं, जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।
बात करें दूसरी जनरेशन की अर्टिगा के बारे में तो इसकी लॉन्चिंग तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। नई अर्टिगा में नए इंजन दिए जा सकते हैं। चर्चाएं हैं कि इस में पहले से ज्यादा फीचर आएंगे, इसकी कीमत में भी इजाफा हो सकता है।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई मारूति अर्टिगा