• English
  • Login / Register

एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो को मिलेंगे 1.9 लीटर के इंजन, जल्द लॉन्च होंगे नए वेरिएंट

प्रकाशित: जनवरी 18, 2016 01:17 pm । manishमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV500

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2000सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल कारें बैन झेल रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महिन्द्रा पर पड़ा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अब कंपनी एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो को नए इंजन विकल्पों के साथ उतारने की योजना बना रही है। ये इंजन 1.9 लीटर क्षमता वाले होंगे। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक कंपनी जल्द ही इन नए वेरिएंट को लॉन्च करेगी।

 Mahindra Scorpio

मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 2.2 लीटर के  मौजूदा एम-हॉक इंजन की क्षमता को घटाकर 1.9 लीटर करेगी। हालांकि इस कदम से ये नए वेरिएंट बैन की जद से तो बाहर होंगे, लेकिन पावर के मामले में मौजूदा मॉडलों से थोड़े कमजोर भी होंगे। पावर की चिंता छोड़ दें तो कम इंजन क्षमता का अच्छा असर माइलेज़ पर पड़ेगा। कम पावरफुल वेरिएंट्स का माइलेज़ मौजूदा कारों से कहीं बेहतर होगा।

Mahindra Scorpio

महिन्द्रा से जुड़े एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी मौजूदा इंजनों की क्षमता घटा रही है।
दिलचस्प बात ये है कि आमतौर पर इंजनों की क्षमता को घटाकर वैसे ही कम क्षमता वाले नए इंजन तैयार करने में करीब दो साल का वक्त लगता है। इंजन का साइज कंपनी ने खुद ही कम किया है, जबकि इंजन मैपिंग के लिए आउटसोर्सिंग का सहारा लिया गया है।

1.9 लीटर डीजल इंजन वाली स्कॉर्पियो को पहले ही ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) की अनुमति मिल चुकी है। इसे जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, एक्सयूवी-500 फरवरी से बाजार में आ सकती है। इसके सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें:

महिन्द्रा स्कॉर्पियो: जानें कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर

सोर्सः इकोनोमिकटाइम्स

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience