• English
  • Login / Register

महिन्द्रा स्कॉर्पियो: जानें कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर

संशोधित: दिसंबर 23, 2015 12:54 pm | sumit | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा स्कॉर्पियो भारतीय कार बाजार का एक जाना माना और भरोसमंद नाम है। यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। स्कॉर्पियो के छह वेरिएंट उपलब्ध हैं। इनमें एस-2, एस-4, एस-4 प्लस, एस-6 प्लस, एस-8 और एस-10 शामिल हैं। एसयूवी रेंज में निश्चित तौर पर स्कॉर्पियो का चुनना आसान है लेकिन जब बात आती है छह वेरिएंट में से एक वेरिएंट चुनने की तो कौन सा वेरिएंट जेब और जरूरत के हिसाब से सही रहेगा, यह थोड़ा सा उलझन भरा मामला हो जाता है। इसी उलझन को दूर करने के लिए यहां स्कॉर्पियो के सभी वेरिएंट की जानकारी प्रमुख फीचर्स के साथ दी जा रही है, ताकि आप चुन पाएं सही वेरिएंट वो भी आसानी से...

1. एस-2 वेरिएंट
एस2 बेस वेरिएंट है। यह उन ग्राहकों के लिए बेहतर है जिनका बजट कम है। इस वेरिएंट में आरामदायक सवारी के लिए सभी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया गया है लेकिन लग्ज़री और 4 व्हील ड्राइव फंक्शन का अभाव है। एस2 में 2,523 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो 75 बीएचपी का पावर जनरेट करने मे सक्षम है। इस वेरिएंट की कीमत 8.9 लाख से 9.0 लाख रूपए है।
प्रमुख फीचर्स
  • हाडड्रॉलिक पावर स्टीयरिंग
  • एसी विद हीटर
  • ऊपर-नीचे होने वाला स्टीयरिंग
  • सेफ्टी के लिए साइड इम्पैक्ट बीम्स
  • 12 वोल्ट चार्जिंग पॉइंट
  • हाइड्रॉलिक बोनट
  • डिजीटल इमोबिलाइजर
  • माइक्रोहाईब्रिड टेक्नोलॉजी
 2. एस-4 वेरिएंट
इस वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया मिलेगा। इसमें 2179 सीसी का इंजन दिया गया है जो 120 बीएचपी पावर देता है। इस वेरिएंट में माइक्रो हाईब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है, इसके अलावा एस2 वेरिएंट के सभी फीचर्स इसमें मिलेंगे।  फीचर्स से ज्यादा पावर की चाहत रखने वाले वाले लोगों के लिए यह वेरिएंट उपयुक्त है। इस वेरिएंट की कीमत 9.5 से 10.7 लाख रूपए है।

3. एस-4 प्लस वेरिएंट
स्कॉर्पियो का यह तीसरा वेरिएंट है जिसे कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। यह वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए है जिनके लिए सेफ्टी सबसे ऊपर है। इस वेरिएंट में एयरबैग और एबीएस जैसे फीचर्स भी मौजूद है।  इसमें ऑफ रोडिंग के लिए 4 व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। एस4 प्लस की कीमत 9.9 लाख रूपये से 11.1 लाख रूपए है।
प्रमुख फीचर्स
  • ईबीडी 
  • पैनिक ब्रेक इंडीकेशन
  • ऑटो डोर लॉक
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर लैम्प
  • फॉलो मी होम हैडलैप्स
  • बोटल होल्डर व कप होल्डर
  • शिफ्ट ऑन फ्लाई 4 व्हील ड्राइव (ऑप्शनल)
4. एस-6 प्लस वेरिएंट
एस-6 प्लस वेरिएंट में पीछे की तरफ स्पॉइलर सहित कई कॉस्मेटिक फीचर्स मिलेंगे, जो इसके लुक को अच्छा बनाते हैं।  इस वेरिएंट में 2-डिन म्यूजिक सिस्टम भी मिलेगा। एस-6 उन ग्राहकों के लिए जिन्हें  अच्छा लुक और फीचर्स की चाहत है। एस-6 प्लस की कीमत 11.1 लाख रूपए है।
प्रमुख फीचर्स
  • कार के ऊपर स्की रैक
  • एसी वेन्ट पर क्रोम फिनिश
  • वाइस असिस्ट सिस्टम
  • स्पीकर्स विद टिवटर्स
  • लीड मी व्हीकल हैडलैप्स
  • एंटी थेफ्ट वार्निंग
  • आगे-पीछे हो सकने वाली बीच की सीटें

5. एस-8 वेरिएंट
यह स्कॉर्पियो के टॉप वेरिएंट के नीचे का वेरिएंट है। रोजमर्रा के इस्तेमाल और आरामदायक ड्राइव करने वालों के लिए यह वेरिएंट उपयुक्त है। एस-6प्लस के फीचर्स के अलावा इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे । इस वेरिएंट की कीमत 11.9 लाख रूपए से 12.0 लाख रूपए है।
प्रमुख फीचर्स

  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सिल्वर पेंट स्किड प्लेट्स साइड में
  • इंटेलीपार्क- पार्किंग असिस्ट सिस्टम
  • फ्रंट सीट पर आर्म रेस्ट 

6. एस-10


ये स्कॉर्पियो का टॉप वेरिएंट है। इसमें कई लग्ज़री और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक टैम्प्रेचर (तापमान) कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं। जो ग्राहक ऑफ रोडिंग के साथ कम्फर्ट फीचर्स की चाहत रखते हैं उनके यह वेरिएंट सबसे सही है। इसकी कीमत 12.4 लाख रूपए से 14.5 लाख रूपए के बीच है।
प्रमुख फीचर्स

  • डे टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स
  • क्रोम गार्निश के साथ फ्रंट ग्रिल
  • स्टैटिक बैंडिंग हैडलैंप्स 
  • जीपीएस नेविगेशन
  • रेन और लाइट सेंसर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एंटी पिंच स्मार्ट विंडो

महिन्द्रा स्काॅर्पियो का एक्सपर्ट रिव्यू वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: खरीदनी है हुंडई क्रेटा, लेकिन वेरिएंट को लेकर हैं कंफ्यूज़, तो पढ़ें यह खबर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience