• English
  • Login / Register

होण्डा ने इंडोनेशिया में फिर दिखाई बीआर-वी

प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2015 06:11 pm । raunakहोंडा बीआर-वी

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Honda BR-V

होण्डा ने अपनी नई कार बीआर-वी को एक बार फिर से इंडोनेशिया में दिखाया है। इस बार इसे इंडोनेशिया के मकास्सर आॅटोमोटिव एग्जिबिशन में दिखाया है। इसके अलावा इस कार को अगस्त में 2015 गेकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो में प्रदर्शित किया जा चुका है।

भारतीय आॅटो मार्केट की बात करें तो संभावना जताई जा रही है कि इसे अगले साल फरवरी में होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो में दिखाया जाएगा, जहां इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा। इंडोनेशिया में पहले ही बीआर-वी की एडवांस बुकिंग 230-265 मिलियन इंडोनेशियन रूपए (करीब 10.80-12.40 लाख रूपए) में शुरू हो चुकी है। यह कार इंडोनेशिया में अगले वर्ष के शुरू में बिक्री के उपलब्ध कराई जाएगी।

अधिक पढ़ें : होण्डा ने अनविल्ड किया 2016-अकाॅर्ड का फेसलिफ्ट वर्जन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बीआर-वी में होण्डा सिटी का 1.5-लीटर आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा, जो 120पीएस की पावर 6,600आरपीएम पर व 145एनएम की टाॅर्क 4,600आरपीएम पर जनरेट करेगा। इसके अलावा आॅटोकार संस्था के अनुसार होण्डा बीआर-वी में 1.6-लीटर आई-डीटेक इंजन देने का विचार कर रही है।

संभावना यह भी जताई जा रही है कि इसमें ब्रियो व सीआर-वी की तरह 1.5-लीटर आई-डीटेक इंजन दिया जाएगा, जो 100पीएस की पावर व 200एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा, जिसमें 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। दूसरी ओर, उम्मीद जताई जा रही है कि इसके पेट्रोल माॅडल में सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स की पेशकश भी की जा सकती है।

अधिक पढ़ें : इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो में दिखाई होण्डा BR-V की झलक

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience