• English
    • Login / Register

    इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो में दिखाई होण्डा BR-V की झलक

    प्रकाशित: अगस्त 21, 2015 06:03 pm । raunakहोंडा बीआर-वी

    • 27 Views
    • 2 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    होण्डा ने 2015-गैकिण्डो इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो (GIIAS) में आॅफिशियली अपने अपकमिंग माॅडल BR-V को दिखाया है। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल की कीमत 230-265 मिलियन इंडोनेशियाई रूपिया (10.80-12.40 लाख रूपए) के बीच बताया है। इंडोनेशिया में BR-V की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और 2016 की शुरूआत से ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अभी BR-V के भारतीय आॅटो मार्केट में उतारे जाने की जानकारी नहीं है लेकिन अगर इस माॅडल को अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले इण्डियन आॅटो एक्सपो में दिखाया जाता है तो देश में उतारे जाने की स्थिति भी एकदम साफ हो जाएगी। 

    BR-V के एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो इसे एक्टिव सोल्ड मोषन डिज़ाइन फिलोस्पी पर तैयार किया गया है, वहीं स्टाइलिश क्रोम ग्रिल और प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ एलईडी लाइट्स इसे एक स्पोर्टी लुक देती हैं। इसमें दी गई सिल्वर स्किड प्लेट और क्रोस फिनिश टच से घिरे फोग लेम्प्स के साथ साइड प्रोफाइल में दी गई केरेक्टर लाइन ब्रियो/अमेज/मोबिलियो की याद दिलाती हैं। 

    2015-BR-V का ग्राउण्ड क्लेरेन्स 200एमएम का है और इसमें 16-इंच के खूबसूरत डायमंड कट अलाॅय व्हील लगाए गए हैं। कार का इंटिरियर होण्डा सिटी और अमेज़ से काफी मिलता-जुलता है। एडवांस फीचर्स के तौर पर टचस्क्रीन आॅडियो-वीडियो नेविगेशन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और सभी पंक्तियों में एसी वेन्ट्स मौजूद हैं। BR-V का मुख्य आकर्षण 3-रो सीटिंग है जो इसे 7-सीटर कार बनाती है। तीसरी पंक्ति को 50:50 रेशो में फोल्ड किया जा सकता है जिससे काफी सारा सामान भी कार में सेट किया जा सकता है।

    सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट SRS एयरबैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम व इलेक्ट्राॅनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, व्हीकल स्टेब्लिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट 3-पोइंट लोड लिमिटर के साथ प्रिटेन्सनर ELR सीट बेल्ट और  ISOFIX सिस्टम को शामिल किया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो BR-V में 1.5-लीटर आई-वीटेक (I-VTEC) इंजन लगा है जो 118bhp पावर 660rpm पर और 145Nm टाॅर्क 4600rpm पर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मेनुअल के साथ सीवीटी (CVT) आॅटोमेटिक (अर्थ ड्रीम टेकनोलाॅजी) ट्रांसमिशन दिए गए हैं। वहीं इण्डियन मार्केट में नई BR-V को 1.5-लीटर आई-डीटेक (I-DTEC)के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है।

    was this article helpful ?

    होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience