नई फोर्ड जीटीः पहली कार, जिसमें आएगी मोबाइल स्क्रीन वाली गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2015 02:43 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
गोरिल्ला ग्लास का नाम तो आम है, ये वहीं ग्लास है जिससे हमारे स्मार्टफोन की स्क्रैच प्रूफ स्क्रीन बनती है। अब पहली बार इस ग्लास से कार की विंडशील्ड बनने जा रही है। फोर्ड की नई जीटी पहली कार होगी जिसमें ‘गोरिल्ला ग्लास हाईब्रिड विंडशील्ड’ देखने को मिलेगी। इसे फोर्ड व कॉर्निंग कंपनी ने मिलकर तैयार किया है।
यह विंडशील्ड नॉर्मल लेमिनेटेड विंडशील्ड के मुकाबले ज्यादा मजबूत और 30 फीसदी तक हल्की होगी। साथ ही25 से 50 प्रतिशत पतली भी होगी। नॉर्मल लेमिनेटेड विंडशील्ड की मोटाई 4 मिलीमीटर से लेकर 6 मिलीमीटर तक होती है। जबकि गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड की मोटाई तीन मिलीमीटर से लेकर चार मिलीमीटर होगी। यही इसके हल्के होने की वजह भी है। गोरिल्ला ग्लास से बनी यह विंडशील्ड स्क्रैच और जल्दी गंदी होने जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाएगी।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
फोर्ड के अनुसार नई जीटी कार में इसका इस्तेमाल होगा और इससे कार का वजन पांच किलो तक कम होगा। इससे कार की रफ्तार, माइलेज और ब्रेकिंग पर अच्छा असर पड़ेगा। गोरिल्ला ग्लास से बनी विंडशील्ड, नॉर्मल ग्लास से पतला होने के कारण कार की हैंडलिंग भी और बेहतर हो जाएगी। नई जीटी में आगे और पीछे दोनों तरफ इस विंडशील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।
फोर्ड ग्रुप के ग्लोबल पर्चेजिंग वॉइस प्रेसीडेंट, हाउ थाई-तांग ने कहा कि ‘यह टेक्नोलॉजी इस बात का उदाहरण है कि फोर्ड अपने सप्लायर्स के साथ मिलकर कैसे नई-नई चीजों पर काम कर रहा है। नई जीटी इनोवेशन के मामले में नए स्टैंडर्ड तैयार करेगी।’
वहीं कॉर्निंग कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वेंडेल वीक्स ने कहा कि ‘फोर्ड के साथ हमारा यह सफल प्रयास इस बात का उदाहरण है कि हम कैसे रिसर्च और डेवलपमेंट संसाधनों का इस्तेमाल बड़ी समस्याओं को हल करने वाली तकनीक विकसित करने में करते हैं।’
यह भी पढ़ें : नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट कैमरे में कैद, देखें तस्वीरें