विटारा ब्रेज़ा के आते ही फोर्ड ने घटाए ईकोस्पोर्ट के दाम, नई कीमत जानने के लिए पढ़ें यह खबर
प्रकाशित: मार्च 11, 2016 07:16 pm । akshit । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारूति की विटारा ब्रेज़ा के आते ही माहौल गरमा गया है। ब्रेज़ा के बाजार में कदम रखते ही हलचलें तेज़ हो गई हैं। ताजा खबर है फोर्ड के कैंप से, फोर्ड ने ईकोस्पोर्ट के दामों में कटौती कर दी है। पेट्रोल वर्जन ईकोस्पोर्ट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत अब 6.68 लाख रूपए होगी। डीज़ल इंजन वाली ईकोस्पोर्ट के दाम 7.28 लाख रूपए से शुरू होंगे। गौरतलब है कि मारूति की विटारा ब्रेज़ा सिर्फ डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 6.99 लाख रूपए है।
यहां सबसे दिलचस्प बात है कि जहां आम बजट-2016 में कारों पर लगे नए टैक्सों की वजह से कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं, वहीं फोर्ड ने इस सेगमेंट में मुकाबले में बने रहने के लिए दामों में कटौती की है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ईकोस्पोर्ट का अच्छा दबदबा है। बिक्री के मोर्चे पर भी कार प्रदर्शन अच्छा है।
फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसमें कई बदलाव और अपडेट किए गए थे। इनमें डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स और एक नया कलर गोल्डन ब्रॉन्ज शेड शामिल है। इन कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा ईकोस्पोर्ट में अपडेटेड 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो पहले के 90 पीएस के मुकाबले 100 पीएस की पावर देता है। वहीं 1.5 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टीयूवी-300 और ईकोस्पोर्ट को कितनी टक्कर देगी विटारा ब्रेज़ा