• English
  • Login / Register

इसी साल देश की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी फोर्ड मस्टैंग

प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 07:16 pm । akshitफोर्ड मस्टैंग 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड मस्टैंग, एक ऐसी आईकॉनिक कार, जिसका इंतजार देश में काफी समय से हो रहा है। देश-दुनिया में धूम मचाने वाली फोर्ड मस्टैंग अब भारत में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने गुरुवार को इसके भारत आने की अधिकारिक घोषणा कर दी है। इस सुपरकार को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा। देश में आने वाली मस्टैंग, छठी जनरेशन की मस्टैंग है।1964 में लॉन्च होने के बाद से यह मस्टैंग का पहला मॉडल होगा जो राइट-हैंड ड्राइव (दायीं ओर स्टीयरिंग) फंक्शन के साथ उपलब्ध होगा। 

मस्टैंग को केवल एक जीटी वेरिएंट में ही उतारा जाएगा, जिसे अमेरिका से सीधे सीबीयू (कम्पलीट बिल्ड यूनिट) रूट के जरिए इंपोर्ट करके लाया जाएगा। 

मस्टैंग जीटी में 5.0 लीटर वीआई-वीसीटी वी8 इंजन लगा होगा, जो 420बीएचपी की पावर के साथ 529एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड सिलेक्टशिफ्ट ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स देखने को मिलेंगे।

मस्टैंग जीटी में सामान्य, बर्फ या गीले रास्तों के अलावा स्पोर्ट्स ट्रैक में ड्राइविंग के लिए सिलेक्टेबल ड्राइव मोड्स (एसडीएम) दिए जाएंगे। ये मोड रास्तों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सेटिंग, स्टीयरिंग और इंजन के रिस्पॉन्स को एडजेस्ट करते हैं। 

मस्टैंग के केबिन में 4.2-इंच का मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले, सिंक-2 इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वाइपर्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स में मल्टी एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम शामिल हैं।
इस मौके पर फोर्ड इंडिया के प्रेसिडेंट निगल हैरिस ने कहा कि ‘फोर्ड मस्टैंग अपने तरह की अनोखी कार है। जिसका एक लंबा इतिहास रहा है। यह उन लोगों के लिए बनी है, जो स्टाइल,परफॉर्मेंस के साथ-साथ विरासत को महत्व देते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि मस्टैंग के भारतीय कद्रदानों को यह पसंद आएगी। नई टेक्नोलॉज़ी, आईकॉनिक डिजायन और वर्ल्ड क्लास पावर डिलिवरी वाली यह कार यहां नए पैमाने गढ़ेगी।’

यह भी पढ़ें :

was this article helpful ?

फोर्ड मस्टैंग 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience