• English
  • Login / Register

एंडेवर का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानें यहां

प्रकाशित: जनवरी 22, 2016 07:21 pm । nabeelफोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड की नई एंडेवर लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 24.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। यह दो डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला 2.2 लीटर का इंजन है, जो 157.8बीएचपी की पावर और 385एनएम टॉर्क देता है। दूसरा 3.2 लीटर का इंजन है, जो 197.2बीएचपी की पावर और 470 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

नई एंडेवर दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिन्हें ट्रेंड व टाइटेनियम नाम दिया गया है। ट्रेंड वेरिएंट के दोनों इंजन विकल्पों में एक जैसे ही फीचर्स हैं। जबकि टाइटेनियम 3.2लीटर वेरिएंट में टाइटेनियम 2.2लीटर में ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं।

अगर आप भी नई एंडेवर खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां हम दे रहे हैं एंडेवर के हर वेरिएंट और उसके फीचर्स की जानकारी।  तो कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

ट्रेंड

इसे दोनों इंजन ऑप्शन व एक जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है। लेकिन ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए इसमें 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। 25 लाख के बजट में प्रीमियम एसयूवी की चाहत रखने वालो के लिए यह वेरिएंट बेहतर है।  इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स हैं...

  • बॉडी कलर डोर हैंडल
  • ब्लैक साइड स्टेपर
  • फ्रंट बकेट सीट
  • फ्रंट व पीछे की तरफ आर्मरेस्ट
  • पीछे की सीटों को एडजेस्ट कर सकते हैं
  • 4 पावर आउटलेट
  • आठ तरह से एडजेस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
  • लेदर अपहोलस्ट्री
  • रीमोट की-लैस एंट्री
  • ड्राइवर साइड वन टच अप/डाउन पावर विंडो
  • ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • डिस्प्ले के साथ रियर व्यू कैमरा
  • एडजेस्टेबल स्पीड लिमिटर
  • क्रूज कंट्रोल
  • सीडी/एमपी3, एफएम/एएम के साथ ऑक्स,ब्लूटूथ और ड्यूल यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी
  • 10 स्पीकर्स
  • एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन
  • टीएफटी टचस्क्रीन
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • ड्यूल फ्रंट एयर बैग
  • ईएसपी
  • हिल लॉन्च असिस्ट

2.2 लीटर टाइटेनियम

इसमें ट्रेंड वेरिएंट की तुलना में काफी सारे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें बोल्ड एसयूवी में कार जैसे आकर्षक फीचर्स चाहियें। इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स हैं...

  • क्रोम फिनिश डोर हैंडल व ओआरवीएम
  • सिल्वर साइड स्टेपर
  • डे-टाइम एलईडी लाइट और एलईडी टेल लाइट
  • केबिन में मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग
  • ग्राफिक्स के साथ फ्रंट स्कफ प्लेट्स
  • ड्राइवर-पैसेंजर के लिए वन टच अप/डाउन पावर विंडो
  • ऑटो डिमिंग मिरर
  • ऑटोमैटिक हैडलैंप्स
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • टायर प्रेशर मॉनिटर
  • वॉल्यूमैट्रिक बर्गलर अलार्म
  • साइड व कर्टन एयर बैग्स

3.2लीटर टाइटेनियम

यह टॉप वेरिएंट है। इसे 4-व्हील ड्राइव में उतारा गया है। कार को आकर्षक बनाने के लिए इसमें क्रोम का काफी इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी और कंफर्ट के लिए काफी फीचर इस वेरिएंट में देखने को मिलेंगे। यह उन लोगों के लिए सबसे बेहतर है जो एसयूवी के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते हैं। इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स हैं...

  • साइड मिरर पडल लैंप्स
  • हीटेड साइड मिरर
  • सेमी-ऑटो पैरलल पार्किंग सिस्टम
  • पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट
  • पैनारोमिक सनरूफ
  • टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम (केवल 4-व्हील ड्राइव में)
  • हिल डिसेंट कंट्रोल (4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में)
  • ड्राइवर नी (घुटने को बचाने वाले) एयर बैग

यह भी पढ़ें
टोयोटा की फॉर्च्यूनर और शेवरले ट्रेलब्लेज़र को कितनी टक्कर देती है नई एंडेवर, जानिये यहां...

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience